trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01236463
Home >>Bihar

झारखंड के गिरिडीह में कुएं की सफाई के दौरान तीन की मौत

Giridih Gas leak: इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.   

Advertisement
 गैस रिसाव होने से नीचे उतरे सभी लोगों का दम घुटने लगा.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jun 28, 2022, 06:37 PM IST

रांची: Giridih Gas leak: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव में एक कुएं की सफाई के दौरान गैस रिसाव के चलते दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे मजदूर
बताया गया कि मंगलवार को पांच मजदूर गिरजा विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के घर में स्थित कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे. कुछ लोग ऊपर से उन्हें मदद पहुंचा रहे थे. गंदे पानी की निकासी के लिए डीजल पंप मशीन लगायी गयी थी. 

दम घुटने से तीन की मौत
मशीन स्टार्ट करते ही इसी दौरान कुएं के भीतर गैस रिसाव होने से नीचे उतरे सभी लोगों का दम घुटने लगा. किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. इनमें से तीन ने ऊपर लाये जाने के पहले ही दम तोड़ दिया था.

दो का इलाज जारी
इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. बेहोश हुए दो लोगों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दो बिहार के जमुई जिले के और एक इसी गांव का रहनेवाला बताया गया है.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}