trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01204980
Home >>Bihar

बिहार: अंदर चल रहा था कांग्रेस का चिंतन शिविर, बाहर प्रभारी और अध्यक्ष के खिलाफ लगे नारे

Congress Nav Sankalp Shivir: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शर्मा तथा उनके समर्थक कन्वेंशन हॉल के बाहर बैनर, पोस्टर लेकर 'दलाल भगाओ कांग्रेस बचाओ' के नारे लगा रहे थे.

Advertisement
बिहार: अंदर चल रहा था कांग्रेस का चिंतन शिविर, बाहर प्रभारी और अध्यक्ष के खिलाफ लगे नारे
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jun 01, 2022, 10:59 PM IST

राजगीर: Congress Nav Sankalp Shivir: बिहार कांग्रेस में विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोई भी आयोजन हो, विरोध के स्वर सुनाई देने लगते हैं. इस कड़ी में बुधवार को जहां राजगीर के कन्वेंशन हॉल में कांग्रेस द्वारा आयोजित 2 दिवसीय नव संकल्प शिविर में जहां आत्ममंथन कर पार्टी के जनाधार बढ़ाने पर जोर देने को लेकर चर्चा की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के प्रभारी भक्त चरण दास एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के खिलाफ नारे लगाए जा रहे थे. 

'दलाल भगाओ कांग्रेस बचाओ' 
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शर्मा तथा उनके समर्थक कन्वेंशन हॉल के बाहर बैनर, पोस्टर लेकर 'दलाल भगाओ कांग्रेस बचाओ' के नारे लगा रहे थे.

राजद के एजेंडे के तौर पर काम करते हैं कांग्रेस नेता
इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शर्मा ने कहा कि बिहार कांग्रेस दर्जनों दलाल नेताओं के कारण रसातल में चली जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह समेत दर्जनों नेता राजद के एजेंट के तौर पर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार: कांग्रेस नेता मदन मोहन झा का बड़ा दावा, जेडीयू से जल्द अलग होगी बीजेपी

कार्यकताओं की राजनीतिक हत्या करने की कि गई कोशिश
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर राजनीतिक हत्या करने का काम किया गया है. चुनाव में टिकट बेचने का काम किया गया है, जिस कारण संगठन हर स्तर पर खत्म हो गया है. उन्होंने इसके लिए दर्जनों ऐसे नेताओं को जिम्मेदार बताया.

सोनिया-राहुल से की गई मांग
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी से मांग की है कि बिहार कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की एक टीम दी जाए, जिसमें जमीनी, समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाए.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}