trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01252990
Home >>Bihar

PM के आगमन को ले उत्साहित BJP कार्यकर्ता, दस हजार से अधिक की संख्या में पहुंचेंगे देवघर

भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर कार्यसमिति की बैठक नया परिसदन भवन में आयोजित की गई.

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 11, 2022, 04:03 PM IST

गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर कार्यसमिति की बैठक नया परिसदन भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी उपस्थित थे.  इनके अलावे कार्यक्रम के प्रभारी चुन्नू सिन्हा,पालक के रूप में सुनील पासवान, कार्यक्रम संयोजक सुरेश साव, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव समेत कमेटी के 45 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

इस दौरान नगर कमेटी के द्वारा नगर कमेटी को सशक्त करने की बातें कही गई. साथ ही 12 जुलाई को पार्टी के अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता देवघर जाने की बातें कही गई. इसके आलावा पार्टी संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई. 

CM खुद ले रहा है तैयारियों का जायजा 

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी का 12 जुलाई को देवघर आएंगे. उनके आगमन से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे और उन्होने तैयारियों का जायजा लिया. वो पहले देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद वो बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना भी की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर के दौरे को लेकर CM हेमंत ने  झारखंड को दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा भी लिया था. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. उनके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह, झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. 

 

Read More
{}{}