trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01256916
Home >>Bihar

PFI: पटना पुलिस ने PFI के दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, चला रहे थे हथियार चलाने का ट्रेनिंग कैंप

बिहार पुलिस (Bihar Police) ने आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
PFI: पटना पुलिस ने PFI के दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, चला रहे थे हथियार चलाने का ट्रेनिंग कैंप
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 14, 2022, 10:46 AM IST

Patna, Police Arrested 2 Terrorists: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आतंकी एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इन दस्तावेज के अनुसार दोनों आतंकी वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे थे. 

फुलवारी शरीफ से 2 आतंकी गिरफ्तार

पटना के एएसपी मनीष कुमार (ASP Manish Kumar) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकवादियों के नाम मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज हैं. मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड पुलिस से रिटायर है. इसके अलावा अतहर परवेजआतंकी संगठन सिमी (SIMI) का सदस्य था. इस संगठन पर बैन लगने के बाद वो पीएफआई से जुड़ गया था और ये आतंकवादी उनकी राजनीतिक विंग एसडीपीआई के लिए काम करता है. 

 

इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी (ASP Manish Kumar) ने बताया कि 2002 में हुए बम ब्लास्ट में अतहर परवेज का छोटा भाई गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद वो कई महीने जेल में रह कर आया था. ये दोनों एक खास समुदाय के लोगों के लिए आतंकी ट्रेनिंग कैंप चला रहे थे. दोनों आतंकियों को इस काम के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से फंडिंग मिल रही थी. इसके अलावा भारत के अंदर केरल, बंगाल, यूपी से भी उन दोनों को पैसा भेजा जा रहा था. 

 

Read More
{}{}