trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01589996
Home >>बिहार-भोजपुरी

Bhojpuri Holi Song: होली में साली को रंग लगाने ससुराल पहुंचे रितेश पांडे, बोले- कबो ईश करेलू कबो आह...

Ritesh Pandey Holi Song: होली का त्यौहार आने में अब मात्र कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में हर तरफ होली की खुमारी देखने को मिल रही है. बिहार की होली भोजपुरी गानों के बिना अधुरी लगती है. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार होली के गाने रिलीज कर रही है.

Advertisement
Bhojpuri Holi Song: होली में साली को रंग लगाने ससुराल पहुंचे रितेश पांडे, बोले- कबो ईश करेलू कबो आह...
Stop
Nishant Bharti|Updated: Feb 28, 2023, 12:51 PM IST

पटना:Ritesh Pandey Holi Song: होली का त्यौहार आने में अब मात्र कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में हर तरफ होली की खुमारी देखने को मिल रही है. बिहार की होली भोजपुरी गानों के बिना अधुरी लगती है. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार होली के गाने रिलीज कर रही है. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर रितेश पांडे भी कहां पीछे रहने वाले हैं. रितेश पांडे ने अपने फैंस के लिए अपना होली गीत ‘कबो ईश करेलू कबो आह’(Kabo Ish Karelu Kabo Aah) रिलीज कर दिया है. 27 फरवरी को रिलीज हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

‘कबो ईश करेलू कबो आह’ हुआ वायरल

रितेश पांडे का नया होली गाना गीत ‘कबो ईश करेलू कबो आह’(Kabo Ish Karelu Kabo Aah)  ने तहलका मचा रखा है. फैंस रितेश के इस गाने को लगातार सर्च करके देख रहे है. रिलीज होने के बाद से अब तक इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी होली गाना (Bhojpuri Holi gana) गीत ‘कबो ईश करेलू कबो आह’(Kabo Ish Karelu Kabo Aah) को वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री काजल राय को देखा जा सकता है. वीडियो में रितेश और काजल के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रहा है.

फैंस कर रहे कमेंट

फैंस इस गाने पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.रितेश पांडे ने इस गाने को नेहा राज के साथ मिलकर गाया है. दोनों की आवाज में फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. ‘कबो ईश करेलू कबो आह’(Kabo Ish Karelu Kabo Aah) गाने के बोल मंजी मीत ने लिखे हैं, वहीं आशीष वर्मा ने इस म्यूजिक दिया है. गोल्डी जायसवाल ने गाने का निर्देशन किया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: मोबाइल की जगह पूरा BSNL टावर ही चुरा रहे थे चोर, कुछ इस तरह पुलिस ने बिगाड़ा खेल

Read More
{}{}