trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01494328
Home >>पटना

Aaj Ka Panchang 21 December: पंचांग में आज प्रदोष व्रत, जानिए बुधवार का शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र

Aaj Wednesday Ka Panchang 21 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान विघ्नहर्ता गणपति को समर्पित है. बुधवार के दिन भगवान गणपति को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करनी चाहिए.

Advertisement
(फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 20, 2022, 10:23 PM IST

पटना: Aaj Wednesday Ka Panchang 21 December: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान विघ्नहर्ता गणपति को समर्पित है. बुधवार के दिन भगवान गणपति को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा करनी चाहिए. भगवान गणपति को इस दिन लड्डू या मोदक का भोग लगाना चाहिए.ऐसी मान्यता है कि गणपति जी विघ्नहर्ता हैं और अपने भक्तों के जीवन परेशानी और संकटों को दूर कर देते हैं.विघ्नहर्ता रिद्धि-सिद्धि के भी दाता हैं ऐसे में उनकी पूजा करते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.आज प्रदोष व्रत भी है ऐसे में भगवान शंकर की अराधना और पूजा के साथ व्रत के लिए यह दिन सर्वोत्तम है. 

चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

आज विक्रम संवत 2079 पौष मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि बुधवार है. आज त्रयोदशी रात्रि में 10:16 तक रहेगी उसके पश्चात चतुर्दशी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज विशाखा नक्षत्र प्रातः 8:33 तक रहेगा उसके पश्चात अनुराधा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय धृति योग की स्थिति बन रही है. आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे आज अभिजीत मुहूर्त का अभाव रहेगा. आज विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2:09 से 2:51 तक का है. वहीं गोधूलि बेला का समय शाम 5:36 से 6:03 तक का है. आज राहुकाल दोपहर में 12:25 से 1:43 तक रहेगा. आज प्रदोष व्रत है, भद्रा की स्थिति है, आज बिछुड़ो है, सर्वार्थ सिद्धि योग है, अमृत सिद्धि योग है.

आज का पंचांग
विक्रम संवत 2079 
पौष मास 
कृष्ण पक्ष 
त्रयोदशी तिथि 
वार- बुधवार
त्रयोदशी तिथि पूरे दिन रहेगी 
त्रयोदशी रात्रि में 10:16 तक रहेगी उसके पश्चात चतुर्दशी तिथि 
आज विशाखा नक्षत्र प्रातः 8:33 तक है 
तदुपरांत अनुराधा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा 
धृति योग सूर्योदय के समय रहेगा 
चंद्रमा वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे 
अभिजीत मुहूर्त का अभाव रहेगा
विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2:09 से 2:51 तक का है
गोधूलि बेला सायं 5:36 से 6:03 तक रहेगी 
राहुकाल दोपहर में 12:25 से 1:43 तक रहेगा 
आज सर्वार्थ सिद्धि योग है, अमृत सिद्धि योग है

ये भी पढ़ें- Bhojpuri अभिनेत्रियों के MMS लीक से इंडस्ट्री में मची थी खलबली, जानें इन सबका सच

Read More
{}{}