trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01349024
Home >>भागलपुर

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत

झारखंड में तेज रफ्तार के चलते हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां आज सुबह तेज रफ्तार वाहन के द्वारा एक वृद्ध को रौंद दिया है.

Advertisement
भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 12, 2022, 09:24 PM IST

भागलपुर: झारखंड में तेज रफ्तार के चलते हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां आज सुबह तेज रफ्तार वाहन के द्वारा एक वृद्ध को रौंद दिया है. घटना नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के जमालपुर चौक की है. घटना के बाद से ही टैंकर चालक फरार हो गया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

वृद्ध ने घटनास्थल पर तोड़ा दम 
जानकारी के अनुसार नवगछिया के रंगरा थाने के क्षेत्र जमालपुर चौक के समीप की है, जहां तेज रफ्तार टैंकर ने एक वृद्ध को रौंद दिया. जिससे की वृद्ध ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की है जब हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए गाड़ी चालकों से चंदा वसूल किया जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने वृद्ध को रौंद दिया. घटना के बाद मौके से टैंकर चालक फरार हो गया.

एंबुलेंस ड्राइवर की मनमानी की बात आई सामने
घटना की सूचना मिलते ही रंगरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रंगरा उप स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाई. ताकि घायल का इलाज करवाया जा सके. लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर की मनमानी के चलते न तो वृद्ध की जान बच पाई और न ही इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जा सका. 

जल्द ही होगी कैंटर चालक के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद नवगछिया-खगड़िया मुख्य मार्ग पर घंटों जाम रहा. पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका है. जल्द ही टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है, वहीं मृतक वृद्ध की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़े- 'हमारे विभाग के लोग चोर हैं और हम चोरों के सरदार...' कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

Read More
{}{}