trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01575149
Home >>भागलपुर

Indian Railway: भागलपुर आने वाली कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के रूट में बदलाव, यहां देखें लिस्ट

भागलपुर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भागलपुर आने वाली कई ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला किया गया है.

Advertisement
 (फाइल फोटो)
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 17, 2023, 11:13 AM IST

Bhagalpur:भागलपुर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भागलपुर आने वाली कई ट्रेनों को कैंसल करने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी मालदा डिविजन के पीआरओ रूपा मंडल ने दी है. 

उन्होंने कहा है कि मालदा मंडल के ऊपर धमधामिया स्टेशन पर नए एफओबी का निर्माण हो रहा है, इस वजह से ये फैसला किया गया है. इसी वजह से  18 फरवरी को बरहरवा-साहिबगंज खंड में यूपी लाइन पर 390 मिनट और डाउन लाइन पर 300 मिनट के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक करने का फैसला किया गया है.

18 फरवरी को यह ट्रेनें होंगी रद्द

रद्द हुई ट्रेनों को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 17 फरवरी (शुक्रवार) को 03439 अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द कर गई है. इसके अलावा 18 फरवरी (शनिवार) को 05412/05411 साहिबगंज-बरहरवा-साहिबगंज पैसेंजर 03091/03092 अजीमगंज-साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर, 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर और 03440 भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेनों रद्द करने का फैसला किया गया है. 

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

इसकी अलावा उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस को (भागलपुर आने वाली) को भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते में बदलाव किया गया है. इसके अलावा 03469/03470 रामपुरहाट-तिनपहाड़ पैसेंजर को तिलभीता से शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. 

 

Read More
{}{}