trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar01247921
Home >>भागलपुर

बिहार की इस ट्रेन में दारोगा पर टीटीई के साथ मारपीट का आरोप, जानें पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि टीटीई दिनेश सिंह भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में ड्यूटी पर थे. इसी दौरान सीट पर बैठे दारोगा सुनील कुमार से उन्होंने कहा कि 'यह सीट आपकी नहीं है.

Advertisement
इस हंगामे के कारण ट्रेन करीब 30 मिनट तक बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.
Stop
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 07, 2022, 03:19 PM IST

पटना: भागलपुर इंटरसिटी में एक सब इंस्पेक्टर पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सीनियर टिकट निरीक्षक की पिटाई करने का आरोप लगा है. इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि टीटीई दिनेश सिंह भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में ड्यूटी पर थे. इसी दौरान सीट पर बैठे दारोगा सुनील कुमार से उन्होंने कहा कि 'यह सीट आपकी नहीं है, जब इस सीट के यात्री आएंगे तब आप दूसरी बोगी में चले जाइएगा.'

यह बात रेल थाने में तैनात दारोगा सुनील कुमार को बुरी लगी और टीटीई पर टूट पड़े. इस हंगामे के कारण ट्रेन करीब 30 मिनट तक बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. इस मामले में टीटीई ने बाढ़ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. 

इस बीच सुनील कुमार ने भी टीटीई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

(आईएएनएस)

Read More
{}{}