trendingNow11804651
Hindi News >>देश
Advertisement

Weather forecast: अगस्त में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD ने बताया कहां होगी बारिश, यहां पढ़ें पूर्वानुमान

August Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि जुलाई में मूसलाधार बारिश के बाद देश में मानसून सीजन के दूसरे हिस्से (अगस्त एवं सितम्बर) के दौरान सामान्य बारिश होने का अनुमान है.

Weather forecast: अगस्त में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD ने बताया कहां होगी बारिश, यहां पढ़ें पूर्वानुमान
Stop
Gunateet Ojha|Updated: Aug 01, 2023, 01:03 AM IST

August Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि जुलाई में मूसलाधार बारिश के बाद देश में मानसून सीजन के दूसरे हिस्से (अगस्त एवं सितम्बर) के दौरान सामान्य बारिश होने का अनुमान है.

विभाग ने कहा कि पूर्वी मध्य भारत, पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों तथा हिमालय के अधिकांश उपसंभागों में सामान्य और इससे थोड़ी अधिक बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत के पश्चिमी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भारत में जुलाई में 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई, वहीं देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 1901 के बाद से इस महीने में तीसरी सबसे कम बारिश दर्ज हुई.

महापात्रा ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में 2001 के बाद से जुलाई में सबसे अधिक (258.6 मिलीमीटर) वर्षा दर्ज की गई. आईएमडी प्रमुख ने कहा कि भारत में मानसूनी बारिश में उतार-चढ़ाव देखा गया है और जून में नौ फीसदी कम, जबकि जुलाई में 13 फीसदी अधिक बारिश हुई है.

देश में अब तक मानसून सीजन में सामान्य बारिश (445.8 मिमी) की तुलना में 467 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पांच प्रतिशत से अधिक है. महापात्रा ने कहा कि अल नीनो से अब तक मानसूनी बारिश पर कोई असर नहीं पड़ा है. अल नीनो आमतौर पर भारत में मानसूनी हवाओं के कमजोर होने और शुष्क मौसम से जुड़ा है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}