trendingNow12324315
Hindi News >>देश
Advertisement

PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही 11 महिलाएं प्रेमी संग हुईं फुर्र, पति बोले-साहब! दूसरी किस्त मत देना

PM Awas Yojana Money: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस जिले में एक नहीं, दो नहीं एक साथ 11 महिलाएं 'बेवफा' हो गई हैं.  इस मामले के बाद जिले के अ‌धिकारी हैरान हैं, पति परेशान हैं और महिलाएं मौज काट रही हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही 11 महिलाएं प्रेमी संग हुईं फुर्र, पति बोले-साहब! दूसरी किस्त मत देना
Stop
krishna pandey |Updated: Jul 06, 2024, 04:18 PM IST

Pradhan Mantri Awas Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को सहारा देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाती है. जिससे वे लोग रहने के लिए अपना घर बना सके. लेकिन यूपी के महाराजगंज जिले में लोगों के घर तो नहीं बने उल्टा उनके घर ही टूट गए, आप इससे पहले दिमाग लगाए हम आपको बता दें कि  उनकी गृहस्थी ही उजड़ गई. 

जानें पूरा मामला
यूपी के जिले महाराजगंज में प्रधानमंत्री आवास की मिलने वाली पहली किस्त को पाते ही 11 महिलाएं अपने पति ‌को छोड़कर प्रेमी संग फुर्र हो गईं हैं. इन महिलाओं को 40 हजार की पहली किस्त मिली थी. इसके बाद पीड़ित पति और परिवार वालों ने विभाग के जिम्मेदारों से शिकायत कर दूसरी किश्त न भेजने की गुहार लगाई है. विभाग ने दिए गए सरकारी पैसों को वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

जिनके पास घर नहीं, सरकार देती है सुविधा
आपको बता दें कि गांव और शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिन लोगों के पास घर नहीं होता, उन्हें सरकार रहने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा देती है. इस योजना में महिलाएं भी लाभार्थी होती हैं.

मीडिया रिपोर्ट में छपी‌ रिपोर्ट के मुताबिक महराजगंज के निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के कुल 108 गांवों में वर्ष 2023-24 में 2350 लाभार्थियों का चयन हुआ था. इसमें से लगभग दो हजार से अधिक लाभार्थियों का आवास पूरा भी हो चुका है. इसी के तहत 11 महिला लाभार्थियों के खाते में भी आवास की पहली किश्त भेजी गई थी. किश्त मिलते महिलाएं अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं.

पति तनाव में, अधिकारी हैरान
वहीं इन महिलाओं के पति अब तनाव में हैं. किश्त लेकर भागी महिलाओं के पति ने अधिकारियों से पत्नी के खाते में दूसरी किश्त न भेजने की गुहार लगाई है. पति को इस बात का डर सता रहा है कि किश्त की रकम वसूलने का नोटिस कहीं उनके नाम न जारी हो जाए. उन्हें उम्मीद थी कि सरकारी मदद से घर बन जाएगा, लेकिन घर बनने से पहले की उनकी गृहस्थी ही उड़ गई. हालांकि जांच के बाद मामले की उजागर होने पर कुछ लाभार्थियों का रकम रोक दिया गया है.

Read More
{}{}