Hindi News >>Health
Advertisement

बिगड़ने लगा था Vivek Oberoi का मेंटल हेल्थ, कहां जिंदगी खत्म करने जैसा कदम उठाने से पहले ये सोचना जरूरी

Mental Health Awareness: आज के समय में हर शख्स मेंटल प्रेशर के कारण इससे जुड़ी बीमारियों के जोखिम के घेरे में है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत का उदाहरण देते हुए उन्होंने सुसाइड जैसे मुद्दे को लेकर भी सुझाव दिया है.

बिगड़ने लगा था Vivek Oberoi का मेंटल हेल्थ, कहां जिंदगी खत्म करने जैसा कदम उठाने से पहले ये सोचना जरूरी
Stop
Sharda singh|Updated: Feb 26, 2024, 12:01 PM IST

मेंटल हेल्थ या इमोशनल वेल बीइंग को ज्यादातर नजरअंदाज किया जाता रहा है, जिसके कारण सुसाइड के मामले कभी कम नहीं हुए. हालांकि मेटल हेल्थ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आज कई हेल्प लाइन नंबर और ग्रुप बन गए हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना आज भी इससे पीड़ित लोगों के लिए आसान नहीं है.

हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने अपने मेंटल हेल्थ के बारे में खुलासे करके इस ओर एक बार फिर इस मुद्दे पर सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने बताया कि उनके जिंदगी में भी ऐसे डार्क फेज आए हैं, जिसमें उनके दिमाग में भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह सुसाइड के विचार आते थे. खासकर तब जब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ ठीक ना चल रहा हो. लेकिन मेरे परिवार ने मुझे संभाल लिया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay)

सुशांत के फ्यूनरल में सिर्फ ये सोच रहा था

विवेक ने बताया कि वह सुशांत के फ्यूनरल में शामिल होने वाले चंद लोगों में थे. उन्होंने बताया कि मुझे उस समय सुशांत को देखकर यही सोच रहा था कि यदि तुम आज देख पाते कि तुम्हारे जाने से क्या हुआ है, अगर तुम देख पाते कि तुमसे प्यार करने वाले लोगों का क्या हाल है तो तुम यह कदम कभी नहीं उठाते.

जब मैं मां के गोद में बच्चों जैसा रोया

विवेक ओबेरॉय ने जिंदगी के बुरे फेज से निकलने पर बात करते हुए कहा कि मैं खुशकिस्मत था कि मेरे पास घर, परिवार था, जिसने मुझे उस समय संभाला. मैं जमीन पर बैठकर अपनी मां की गोद में सिर रखकर बच्चों की तरह रोता था. मैं कहता था, ये मेरे साथ ही क्यों हुआ है. मैं एक दिन 40 मिनट तक रोया, तो मां ने पूछा, जब तुम अवॉर्ड जीत रहे थे, फेम और प्यार हासिल कर रहे थे, क्या तब तुमने पूछा था मैं ही क्यों.

जिंदगी खत्म करने का मन करें तो ये जरूर करो

एक्टर में लोगों को सुसाइड थॉट से निपटने का तरीका भी सुझाया. उन्होंने कहा कि जब भी कभी जिंदगी को खत्म करने का मन करे तो अपने दिमाग में सब तेजी से चलाओ, सोचो आप अपनी जिंदगी खत्म करके उन लोगों के साथ क्या करोगे, जो आपसे प्यार करते हैं. क्या आप अपनों को दर्द देना चाहते हैं? नहीं, खुद को प्यार और रोशनी की तरफ पुश करो.  

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

{}{}