trendingNow11246975
Hindi News >>Health
Advertisement

Bad Foods for Liver: ये चीजें खाने से धीरे-धीरे खराब हो जाता है लिवर, देर होने से पहले रोक दें सेवन

Liver Health: क्या आप लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इन फूड्स से तुरंत दूरी बना लें. वरना ये चीजें आपके लिवर को धीरे-धीरे डैमेज कर देंगी.

सांकेतिक तस्वीर
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 08, 2022, 07:35 PM IST

Bad Foods for Liver health: लिवर एक अहम अंग है, जो कई सारे महत्वपूर्ण काम करता है. शरीर में केमिकल को रेगुलेट करने में लिवर मदद करता है. लेकिन कुछ चीजों को खाने से धीरे-धीरे लिवर खराब होने लगता है. जबतक हमें लिवर खराब होने के लक्षण दिखते हैं, तबतक बहुत देर हो चुकी होती है. इसलिए हमें आज ही लिवर के लिए हानिकारक इन फूड्स का सेवन रोक देना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन चीजों को खाने से लिवर खराब हो जाता है.

Bad Foods for Liver: लिवर को हेल्दी बनाने के लिए ना खाएं ये चीजें
अगर आप चाहते हैं कि आपका लिवर स्वस्थ बना रहे और वह अच्छी तरह काम करता रहे, तो आपको लिवर के लिए नुकसानदायक फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए. जैसे-

1. आर्टिफिशियल या रिफाइंड शुगर
बाजार में मौजूद अधिकतर फूड्स और ड्रिंक्स में आर्टिफिशियल या रिफाइंड शुगर मिलाई जाती है. जो कि आपका वजन तेजी से बढ़ा सकती है. लेकिन इसका सेवन करना सिर्फ मोटापे का खतरा नहीं बढ़ाता, बल्कि यह लिवर के काम करने में बाधा पैदा करता है और धीरे-धीरे लिवर खराब हो सकता है.

2. एल्कोहॉल
शराब का सेवन लिवर के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. क्योंकि, जब आप शराब का सेवन करते हैं, तो शरीर में कई सारे विषाक्त पदार्थ विकसित होने लगते हैं. ये विषाक्त पदार्थ लिवर को अधिक काम करने पर मजबूर करते हैं. जिससे लिवर सिरोसिस होने का खतरा पैदा हो जाता है.

3. फ्रेंच फ्राइस
बच्चों के साथ-साथ अब बड़े लोगों को भी फ्रेंच फ्राइस खाना टेस्टी लगता है. लेकिन अत्यधिक मात्रा में इसे खाना लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. रोजाना फ्रेंच फ्राइस खाने से फैटी लिवर की समस्या हो सकती है.

4. बर्गर
फ्रेंच फ्राइस की तरह बर्गर भी लिवर का दुश्मन है. बर्गर के अंदर नुकसानदायक वसा यानी सैचुरेटेड फैड काफी होता है. जो लिवर को डैमेज करने के लिए पर्याप्त है. अगर आप लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो बर्गर को बहुत सीमित मात्रा में खाएं.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Read More
{}{}