trendingNow11333709
Hindi News >>Health
Advertisement

चेहरे पर एक से ज्यादा तिल कर देते हैं खूबसूरती को फीका, तो बिना सर्जरी करें ये 5 उपाय

Moles Removal Remedy: चेहरे पर तिल खूबसूरती की निशानी होता है. वैसे तो तिल शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. लेकिन कई लड़कियों के चेहरे पर एक से ज्यादा तिल होते हैं. जिससे उनका चेहरा खराब हो जाता है. 

चेहरे पर एक से ज्यादा तिल कर देते हैं खूबसूरती को फीका, तो बिना सर्जरी करें ये 5 उपाय
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 06, 2022, 01:07 PM IST

Moles Removal Remedy: चेहरे पर काला तिल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. लेकिन अगर चेहरे पर एक से ज्यादा तिल होते हैं अक्सर लड़कियां इसे मेकअप से छिपाने की कोशिश करती हैं. साथ ही ये चेहरे का लुक भी बिगाड़ देते हैं. चेहरे पर एक से ज्यादा तिल को हटाने के लिए आजकल लोग लेजर थेरेपी या सर्जरी का सहारा लेते हैं. वहीं कुछ लोगों को ये थेरेपी पसंद नहीं होती. अगर आप भी अपने चेहरे पर अनचाहे तिल से परेशान हैं तो इसे हटाने के लिए आपके घर में बहुत सारी चीजें मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि इन चीजों से कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे. चलिए जानते हैं नुस्खों के बार में. 

कैस्‍टर ऑयल और बेकिंग सोडा
तिल को हटाने के लिए आप कैस्‍टर ऑयल और बेकिंग सोडा मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, बेकिंग सोडा तिल को सुखा देता है और कैस्‍टर ऑयल स्किन को नमी देता है. ऑयल और सोडा को मिलाकर पेस्‍ट बना लें और नियमित रूप से इसका इस्‍तेमाल करें. कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा.  

नींबू का रस
चेहरे पर छोटे-छोटे कई तिल हैं तो उन्हें हटाने के लिए नींबू का रस कारगर होगा. दिन में कई बार नींबू का रस अप्‍लाई करने से ये तिल पर ब्‍लीच का काम कर सकता है. कुछ दिन प्रयोग करने से ये चेहरे पर हल्‍‍के दिखाी देंगे. 

आलू
ब्‍ली‍च के लिए आलू प्राकृतिक तरीके से काम करता है. इसे लगाने से तिल पूरी तरह से तो नहीं हटेगा लेकिन इसका ब्‍लीचिंग एजेंट तिल के रंग को हल्‍का करने में मदद कर सकता है.

आयोडीन लगाएं 
तिल को हटाने के लिए आयोडीन का नियमित प्रयोग करें. आयोडीन स्किन को ड्राई कर सकता है. इसलिए तिल के आसपास के एरिया में पेट्रोलियम जेली का प्रयोग किया जा सकता है. ध्यान रहे आयोडीन विषैला होता है इसलिए लगाते समय सावधानी बरतें. 

लहसुन
वैसे तो चेहरे के लिए लहसुन का प्रयोग बिना किसी डॉक्टर के सलाह के नहीं करना चाहिए. क्योंकि लहसुन की तासीर गर्म होती है. ये कोमल त्वचा को जला सकती है. लेकिन ये तिल हटाने में काफी इफेक्टिव होता है. इसे लगाने पर आपको जलन और दर्द हो सकता है. लहसुन में अधिक मात्रा में एंजाइम होता है जो तिल को पैदा करने वाले सेल्‍स को नष्‍ट कर सकता है. इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. 

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Read More
{}{}