trendingNow11889914
Hindi News >>Health
Advertisement

Bryan Johnson: जवां दिखने के लिए रोज 111 गोलियां खाता है ये शख्स, अपने मल के सैंपल को करता है इकट्ठा

दुनियाभर में अधिकतर लोग जवां दिखने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाते हैं. 46 वर्षीय करोड़पति टेक उद्यमी ब्रायन जॉनसन अपनी उम्र कम घटाने के लिए सालाना 16 करोड़ रुपये के आसपास खर्च कर रहे हैं.

Bryan Johnson: जवां दिखने के लिए रोज 111 गोलियां खाता है ये शख्स, अपने मल के सैंपल को करता है इकट्ठा
Stop
Shivendra Singh|Updated: Sep 27, 2023, 02:53 PM IST

दुनियाभर में अधिकतर लोग जवां दिखने के लिए तरह-तरह के पैंतरे अपनाते हैं. हालांकि, इस शख्स का कारनामा सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. 46 वर्षीय करोड़पति टेक उद्यमी ब्रायन जॉनसन (Bryan Johnson) अपनी उम्र कम घटाने के लिए सालाना 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपये के आसपास) खर्च कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह रोजाना 111 गोलियां खाते हैं. 

ब्रायन अपने रिजल्ट को ट्रैक करने के लिए विभिन्न हेल्थ मॉनिटरिंग उपकरणों का भी उपयोग करते हैं. इतना ही नहीं, वह  एक बेसबॉल कैप पहनता है जो उसकी खोपड़ी में लाल रोशनी डालती है, अपने मल के नमूने को इकट्ठा करता है और लिंग से जुड़े एक छोटे जेट पैक के साथ सोता है ताकि उसकी रात के समय के इरेक्शन की निगरानी की जा सके.

एंटी-एजिंग एल्गोरिथम
ब्रायन अपने पूरे शरीर को एंटी-एजिंग एल्गोरिथम में बदलना चाहते हैं. अपने शरीर के प्रबंधन को आउटसोर्स करने का मतलब है उसे हराना जिसे जॉनसन अपना 'दुष्ट दिमाग' कहता है. उनका लक्ष्य है कि उसके 46 साल पुराने अंग 18 साल पुराने अंगों की तरह दिखें और काम करें.

ब्रायन ने इसके बारे में कब सोचा? 
ब्रायन जॉनसन ने अपने 30s में अपनी किस्मत बनाई जब उन्होंने अपनी पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी ब्रेन्ट्री पेमेंट सॉल्यूशंस को 800 मिलियन डॉलर में नकद में ईबे को बेच दी. 46 वर्षीय ब्रायन अपनी इलेक्ट्रिक ऑडी खुद ड्राइव करते हैं, वो भी बहुत धीमी गति से. टेक करोड़पति के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर केट टोलो ने ब्रायन की ब्लूप्रिंट जीवनशैली को अपनाया है.

अपने बेटे के साथ बदला खून
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन ने अपने बेटे के साथ खून की अदला-बदली की है. वह एक दिन में 100 से ज्यादा खुराक लेते हैं और 30 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा रोजाना शरीर में फैट स्कैन और नियमित एमआरआई से गुजरते हैं.

Read More
{}{}