trendingNow11674964
Hindi News >>Health
Advertisement

Health Tips: हाई कोलेस्ट्रॉल को नॉर्मल करना है बेहद आसान, तुरंत शुरु करें इन 4 सब्जियों का सेवन

High Cholesterol Controlling Vegetables: कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो आपको कई बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं. हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किन सब्जियों को डाइट में शामिल करना चाहिए जिससे आपका कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहे.  

Health Tips: हाई कोलेस्ट्रॉल को नॉर्मल करना है बेहद आसान, तुरंत शुरु करें इन 4 सब्जियों का सेवन
Stop
Nairitya Srivastava|Updated: Apr 30, 2023, 08:45 PM IST

High Cholesterol Controlling Vegetables: बॉडी में अगर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाए तो आपको कई बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं. बता दें कोलेस्ट्रॉल बढ़ते ही हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी समस्सयाएं इंसान को अपनी चपेट में लेने लगती हैं. इसलिए कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है. वहीं ज्यादातर हम ऐसी डाइट लेते हैं जिसमें तेल की मात्रा अधिक होती है. जिसकी वजह से खून की नसों में फैट बढ़ जाता है. ऐसे में आपको ऐसी चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किन सब्जियों को डाइट में शामिल करना चाहिए जिससे आपका कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहे.

इन सब्जियों का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल रहता है कंट्रोल-

1. बैगन खाएं- 
बैंगन को लोग बहुत ही शौक में खाते हैं. वहीं ये हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें कैलोरी कम और फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जिसकी वजह से यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने का काम करता है. इसलिए अगर आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है तो आप डाइट में बैगन को शामिल करें.

2. भिंडी का सेवन- 
भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो हर कोई खऱाना पसंद करता है. इसमें फाइबर की मात्रा पाई जाती है. जिसकी वजह से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसलिए भिंडी को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

3. लहसुन को जरूर खाएं-
लहसुन में एंटी हाइपरलिपिडोपिडेमिया होता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहे तो लहसुन का सेवन जरूर करें.

4. सलाद में प्याज जरूर खाएं-
प्याज का इस्तेमाल कई सब्जियों को बनाने में किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर होता है इसलिए यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करता है. अगर आपको भी कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत है तो खाने में प्याज जरूर शामिल करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}