trendingNow11772268
Hindi News >>Health
Advertisement

Kidney Stone: किडनी स्टोन की समस्या में डेली बनाकर पीएं Nutritionist द्वारा बताई ये ड्रिंक, पाएंगे आराम

Health Tips: आज हम आपके लिए किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये होममेड ड्रिंक आपको किडनी स्टोन के दर्द में राहत प्रदान कर सकती है, तो चलिए जानते हैं किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक कैसे बनाएं.  

Kidney Stone: किडनी स्टोन की समस्या में डेली बनाकर पीएं Nutritionist द्वारा बताई ये ड्रिंक, पाएंगे आराम
Stop
Pooja Attri|Updated: Jul 09, 2023, 04:55 PM IST

How To Make Ayurvedic drink for kidney stone: आज के समय में किडनी में स्टोन होना एक बहुत आम समस्या बन चुकी है. करीब 10 में 2 लोग किडनी में पथरी होने की समस्या के शिकार होते हैं. हालांकि किडनी में स्टोन की समस्या होना बेहद दर्दनाक होती है. आमतौर पर इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर्स ऑपरेशन की सलाह देते हैं. लेकिन ऑपरेशन और बहुत ही दर्दनाक और मंहगी प्रक्रिया होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक बनाने की विधि लेकर आए हैं. अगर आप किडनी स्टोन की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये होममेड ड्रिंक आपको किडनी स्टोन के दर्द में राहत प्रदान कर सकती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Ayurvedic drink for kidney stone) किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक कैसे बनाएं......

किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री-
नारियल पानी एक कप  
नींबू का रस 
खीरा स्लाइस 1 से 4 
अदरक ग्रेटेड 

किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक कैसे बनाएं? (How To Make Ayurvedic drink for kidney stone)
किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 कप कोकोनट वॉटर लें.
इसके साथ ही आप कद्दूकस अदरक, खीरे के टुकड़ें और नींबू का रस लें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से स्मूद पीस लें.
अब आपकी किडनी स्टोन के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक बनकर तैयार हो चुकी है. 
फिर आप इसको तुरंत एक गिलास में निकालें और घूंट-घूंटकर पी लें. 
अगर आप ये ड्रिंक नहीं पीना चाहते तो आप चाहें तो रोजाना नारियल पानी भी पी सकते हैं.
इससे भी आपको किडनी स्टोन के दर्द में आसानी से थोड़ी राहत प्रदान हो सकती है. 

किडनी खराब होने पर दिखते हैं ये लक्षण (Signs Of Kidney Stone)
पेशाब कम आना या रुक-रुक कर आना
आपके हाथ-पैरों में सूजन की शिकायत होना
थोड़ा सा काम करने पर ही थकान महसूस होना
सांस लेने में समस्या का अनुभव होना

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}