trendingNow11599497
Hindi News >>Health
Advertisement

Bhang Side Effects: Holi में भांग कर सकता है दिमाग को जाम! ठंडाई में मिलाने से पहले जान लें इसके नुकसान

Holi 2023: भांग का नशा तुरंत नहीं, बल्कि कुछ देर बाद शुरू होता है और धीरे-धीरे दिमाग पर असर करने लगता है. भांग आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है, जिसके बाद आपको आपकी गतिविधियों पर काबू नहीं रहेगा.

Bhang Side Effects: Holi में भांग कर सकता है दिमाग को जाम! ठंडाई में मिलाने से पहले जान लें इसके नुकसान
Stop
Shivendra Singh|Updated: Mar 07, 2023, 12:46 PM IST

Holi 2023: होली में गुजिया के साथ-साथ भांग की ठंडाई का चलन भी हजारों सालों से चला आ रही है. भांग का नशा तुरंत नहीं, बल्कि कुछ देर बाद शुरू होता है और धीरे-धीरे दिमाग पर असर करने लगता है. भांग आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है, जिसके बाद आपको आपकी गतिविधियों पर काबू नहीं रहेगा. भांग में नशे में इंसान अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है जैसै- व्यक्ति हंसता है तो हंसता ही जाता है, रोता है तो रोता ही रहता है, आदि. यानि भांग पीने के बाद जिस काम को व्यक्ति शुरू कर देता है, उसे लगातार ही करता रहता है. इसके अलावा, जिस किसी ने कभी भांग नहीं पी, उसकी हालत और खराब हो सकती है, इसके भांग वाली ठंडाई पीने के बाद कुछ काम नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं क्या?

  • भांग का सेवन डायरेक्ट ना करें और खाली पेट लेने की भूल बिल्कुल भी ना करें. आप भांग को दूध या ठंडाई के साथ ले सकते हैं.
  • भांग की ठंडाई के बाद शराब पीने की गलती ना करें, इससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है.
  • भांग के नशे में गाड़ी ना चलाएं. भांग के नशे में व्यक्ति को अपना होश नहीं होता और कोई हादसा हो सकता है.
  • भांग के सेवन के बाद मीठा और नशा बढ़ सकता है. इसलिए भांग की ठंडाई पीने के बाद मीठी चीज खाने से बचें.
  • भांग की ठंडाई पीने के बाद किसी भी तरह की दवा ना खाएं वरना रिएक्शन हो सकता है. इतना ही नहीं, आपको उल्टी, पेट में गड़बड़ी या सिरदर्द की शिकायत भी हो सकती है.

भांग का नशा ज्यादा हो जाए तो क्या करें
अगर आपको भांग का नशा ज्यादा हो गया है तो खट्टे फलों का सेवन करें, जैसे- मौसमी, अंगूर, संतरे या नींबू. आप चाहें तो इमली का पानी भी ले सकते हैं. अरहर की दाल का पानी और नारियल पानी भी भांग के नशे को कम कर सकता है. इसके अलावा, आप गुनगुने पानी से नहाएं. ऐसा करने से हाइपर एनालिसिस कम हो जाएगा और आप बेहतर महसूस करेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.

Read More
{}{}