trendingNow11687903
Hindi News >>Health
Advertisement

Water Side Effects: ज्यादा गर्म पानी पीने से खराब हो सकता है शरीर का ये अंग! लिमिट में करें इस्तेमाल

Hot Water Side Effects: इस बात में कोई शक नहीं कि गुनगुने पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है, लेकिन अगर आप पानी को जरूरत से ज्यादा गर्म करके पीते हैं तो सेहत को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.  

Water Side Effects: ज्यादा गर्म पानी पीने से खराब हो सकता है शरीर का ये अंग! लिमिट में करें इस्तेमाल
Stop
Nairitya Srivastava|Updated: May 10, 2023, 12:22 AM IST

Hot Water Side Effects: जो लोग अपना वजन कम करने की कोशिश करते हैं उन्हें अक्सर हल्के गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है, सर्दियों में तो गुनगुना पानी पीना कई लोगों की मजबूरी बन जाती है क्योंकि इससे गले को आराम और शरीर को गर्माहट मिलती है, लेकिन कुछ लोग इस चक्कर में बड़ी लापरवाही कर बैठते और ज्यादा गर्म पानी पीने लगते हैं. आपको बता दें कि ऐसा करने से आपकी सेहत को तगड़ा नुकसान पहुंच सकता है, आइए जानते हैं कि हमें ज्यादा गर्म पानी क्यों नहीं पीना चाहिए.

ज्यादा गर्म पानी पीने के नुकसान-

1. नींद की दिक्कत
रात को सोते वक्त गलती से भी गर्म पानी न पिएं क्योंकि इससे सुकून की नींद लेने में परेशानियां पेश आ सकती है क्योंकि आपको रात में कई बार टॉयलेट जाना पड़ सकता है. गर्म पानी से ब्लड वेसेल्स के सेल्स पर भी प्रेशर पड़ने लगता है.

2. इंटरनल ऑर्गन को नुकसान
अगर आप जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो समझ जाएं कि आप अपनी बॉडी के इंटरनल ऑर्गन को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं. गर्म पानी ज्यादा होने से पेट में जलन पैदा हो सकती है. बॉडी के अंदरूनी टिश्यूज सेंसेटिव होते हैं जिसकी वजह से वहां छाले पड़ सकते हैं.

3. ब्लड वॉल्यूम पर असर
गर्म पानी आपके ब्लड वॉल्यूम पर भी असर डालता है. इससे खून की मात्रा बढ़ जाती है जिससे ब्लड वेसल्स पर एक्सट्रा प्रेशर पड़ता है जिसके कारण आप हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हो सकते हैं, यही आगे चलकर हा्र्ट अटैक की वजह बन जाता है.

4. किडनी पर असर
हमारे शरीर में किडनी एक फिल्टर की तरह से काम करता है, जो बॉडी से एक्ट्रा वॉटर और टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है क्योंकि गुर्दे में में खास कैपिलरी सिस्टम होता है. अगर आप ज्यादा गर्म पानी पिएंगे तो किडनी के फंक्शन पर काफी बुरा असर पड़ेगा.

5. नसों में हो सकती है सूजन
अगर आप पूरे दिन गर्म पानी का सेवन करते हैं तो दिमाग की नसों में सूजन का खतरा पैदा हो जाता है, इससे आपको सिरदर्द की परेशानी पैदा हो जाती है. इसलिए ऐसा करने से परहेज करें.

Weight Loss: वजन घटाने के 15 उपाय Pancreas डैमेड होने से कैसे बचाएं?
Heart: दिल की सेहत के लिए खाएं ये चीजें Male Fertility को बढ़ाने वाली डाइट
Garlic: ज्यादा लहसुन खाने के नुकसान Need For Sleep: नींद लेना क्यों है जरूरी?
Paneer: पनीर खाने के बड़े फायदे एक दिन में कितनी रोटी खा सकते हैं आप?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}