trendingNow11448520
Hindi News >>Health
Advertisement

खतरनाक बीमारियों का घर है गंदा टॉयलेट, इंफेक्शन से बचने के लिए करें ये काम

World Toilet Day 2022: आज वर्ल्ड टॉयलेट डे पर लोगों को टॉयलेट की स्वच्छता को लेकर जागरूक करना बहुत जरूरी है. अगर आप गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो समझ लीजिए बीमारियों को दावत दे रहे हैं.  

प्रतिकात्मक तस्वीर
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 19, 2022, 04:15 PM IST

World Toilet Day 2022: हर साल 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जाता है. यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोग टॉयलेट और बाथरूम से जुड़ी स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सकें. आजकल वेस्टर्न टॉयलेट का फैशन चल गया है. ये कुछ हद तक इंफेक्शन का कारण भी हो सकता है. आज के समय में अधिकतर घरों में वेस्टर्न टॉयलेट ही इस्तेमाल में लाया जाता है. इसकी वजह इंडियन टॉयलेट के मुकाबले इसे आरामदायक और आसान बताया गया. आपको बता दें घर और किचन की सफाई जितनी जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा टॉयलेट की साफ-सफाई जरूरी है. क्योंकि गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करना बीमारियों को न्योता देने के बराबर है. आइय जानते हैं, गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करने से कैसे इंफेक्शन फैलता है और इसकी स्वच्छता के लिए क्या करना चाहिए...

घर में गंदे टॉयलेट से होने वाले इंफेक्शन

1. यूरिन इंफेक्शन- वैसे तो लोग घर में कोने-कोने की साफ-सफाई रखते हैं, लेकिन टॉयलेट अक्सर साफ करना भूल जाते हैं. बता दें जब आप दूषित टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं, तो इससे इंफेक्शन होता है और बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. महिलाएं अगर गंदा टॉयलेट यूज करती हैं तो उन्हें यूरिन इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. दरअसल, गंदे टॉयलेट के कारण बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट के जरिए बॉडी में घुस जाते हैं और किडनी, ब्लैडर को नुकसान पहुंचाते हैं. यूरिन इंफेक्शन की वजह से प्रेग्नेंसी में भी दिक्कत आ सकती है. 

2. हेपेटाइटिस ए इंफेक्शन- अगर आप गंदा टॉयलेट यूज करते हैं तो हेपेटाइटिस ए इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है. इससे आपको उल्टी, बुखार, पेट में दर्द आदि समस्याएं हो सकती है. हेपेटाइटिस ए से ग्रसित व्यक्ति के मल से ये इंफेक्शन फैलता है. ऐसे में अगर घर में वेस्टर्न टॉयलेट है तो, यूज करने से पहले फ्लश करना न भूलें और निकलते समय भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. वहीं वॉशरूम से निकलने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं, नहीं तो इससे भी इंफेक्शन फैलता है. 

3. ई-कोलाई इंफेक्शन- ये इंफेक्शन आपके टॉयलेट के दरवाजों पर लगे बैक्टीरिया के कारण फैल सकता है. इसमें खूनी दस्त, उल्टी, पेट में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती है. इस इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए टॉयलेट के दरवाजे के साफ-सफाई का भी ध्यान रखें. 

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 

Read More
{}{}