trendingNow11425174
Hindi News >>Health
Advertisement

Covid-19: इस शख्स ने 411 दिनों बाद जीती कोरोना से जंग, जानिए किस तरह हुआ इलाज

Covid-19: ब्रिटेन के एक 59 वर्षीय व्यक्ति ने 411 दिनों बाद कोरोना वायरस से जंग जीती है. वह दिसंबर 2020 में पहली बार कोविड से संक्रमित हुआ था और 411 दिन बाद वह ठीक हो सका.

प्रतिकात्मक तस्वीर
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 04, 2022, 05:25 PM IST

ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने आखिरकार एक 59 वर्षीय व्यक्ति को ठीक कर दिया है, जो 411 दिनों से कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित था। टीम ने वायरस के प्रकार के जेनेटिक कोड का विश्लेषण किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका इलाज कैसे किया जाता है. किडनी ट्रांसप्लांट के कारण इस शख्स का इम्यून सिस्टम खराब था, जिसके कारण दिसंबर 2020 में वह कोरोना से संक्रमित हो गए. तब से लेकर इस साल जनवरी तक उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लक्षणों में कमी के बावजूद, जनवरी 2022 तक वायरस के नए रूपों के कारण उनकी कोविड रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आई.

यह समझने के लिए कि क्या शख्स कई बार कोरोना से संक्रमित हुआ था या यदि वह एक संक्रमण से लगातार पीड़ित था, शोधकर्ताओं ने उसके तेजी से जेनेटिक विश्लेषण के लिए नैनोपोर अनुक्रमण तकनीक का उपयोग किया. टेस्ट में 24 घंटे से भी कम समय लगा और पता चला कि 2020 के अंत में पहली बार वह कोरोना के बी.1 वैरिएंट से संक्रमित हुए थे. तब से, वायरस अपने आप परिवर्तित होता गया और नए स्ट्रेन द्वारा बदलता गया.

क्लिनिकल इनफेक्शियस डिजीज नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में बताया कि कैसे उस शख्स ने 13 महीने से अधिक समय के बाद अपने संक्रमण पर काबू पाया. उसमें बताया गया कि इस तरह के कमजोर इम्यूनिटी वाले रोगी में महीनों या वर्षों तक कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है. ओमिक्रॉन जैसे नए रूपों के खिलाफ प्रारंभिक उपचार अप्रभावी है, लेकिन चूंकि शख्स पहले चरण के वायरस से संक्रमित था, इसलिए यह उसके लिए काम करता था.

रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं क टीम ने दो एंटीवायरल उपचारों को एक-साथ लेकर आए, जो पहले उपयोग नहीं किए गए थे (पैक्सलोविड और रेमेडिसविर) और उन्हें बेहोश रोगी को नाक की नली के माध्यम से शरीर के अंदर डाला गया. चमत्कारिक रूप ये काम कर गया. चिकित्सक ल्यूक स्नेल ने जोर देकर कहा कि यह उपचार सामान्य कोरोना मामलों के लिए ट्रांसलेट नहीं कर सकता है. ऐसा माना जाता है कि इस शख्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा दिन तक कोरोना से संक्रमित था और वह ठीक हुई. अप्रैल में ECCMID सम्मेलन में यह पता चला था कि सबसे लंबे समय 505 दिनों तक एक शख्स संक्रमित था, लेकिन अंत में उसकी मौत हो गई.

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Read More
{}{}