Hindi News >>Health
Advertisement

Joe Biden दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति, हुए दिमागी बीमारी के शिकार, जानें क्या है डिमेंशिया?

Joe Biden Dementia Symptoms:अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन दिमागी बीमारी डिमेंशिया से ग्रस्त हैं. इसका असर उनके काम पर भी दिखने लगा है. कमला हैरिस उनकी जगह ले सकती है. क्या है डिमेंशिया, कैसे ये बीमारी जिंदगी को बदल देती है? यहां हम आपको इस लेख में बता रहे हैं.  

Joe Biden दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति, हुए दिमागी बीमारी के शिकार, जानें क्या है डिमेंशिया?
Stop
Sharda singh|Updated: Jul 03, 2024, 04:51 PM IST

इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, जल्द ही डेमोक्रेट जो बाइडेन की जगह कमला हैरेस को अमेरिका के नए प्रेसिडेंट के रूप में चुनने वाला है. इसके पीछे का कारण है जो बाइडेन की बिगड़ता मेंटल हेल्थ. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के प्रेसिडेंट डिमेंशिया नाम की बीमारी का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण वह अपने भाषण में गलत तथ्य बोलने और इस दौरान कई बार सो जाते हैं. 

डिमेंशिया क्या है? मुख्य रूप से यह कोई बीमारी नहीं है. बल्कि एक दिमागी स्थिति है जिसमें सोचने, समझने और फैसले करने की क्षमता खराब होने लगती है. अल्जाइमर डिमेंशिया का एक टाइप है. इसका खतरा सबसे ज्यादा बूढ़े लोगों में होता है. आइए जानते हैं डिमेंशिया के होने का कारण, लक्षण और उपचार के उपाय क्या हैं-

लगातार बढ़ रहे हैं डिमेंशिया के मरीज

CDC के अनुसार, 2014 तक 65 वर्ष की आयु के लगभग 5.0 मिलियन लोग डिमेंशिया से ग्रस्त थे. 2060 तक लगभग 14 मिलियन डिमेंशिया के मामलों के बढ़ने का अनुमान है.

डिमेंशिया होने का कारण?

मेयो क्लिनिक के अनुसार, डिमेंशिया मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं और उनके कनेक्शन को नुकसान या हानि के कारण होता है. इसके लक्षण ब्रेन के डैमेज हिस्से पर निर्भर करते हैं. इसलिए डिमेंशिया लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकता है. यह ब्रेन नर्वस डैमज किसी चोट या बीपी, कोलेस्ट्रॉल, शुगर जैसी क्रोनिक मेडिकल कंडीशन के कारण हो  सकता है. 

डिमेंशिया के लक्षण

कहीं भी आसानी से खो जाना
असामान्य शब्दों का उपयोग
व्यक्ति का नाम और उससे जुड़ी यादों को भूलना 
कार्यों को पूरा करने में सक्षम नहीं होना
खाने, चबाने, कपड़े पहनने जैसे नॉर्मल कामों को करना भूलना
जल्दी फैसले ना ले पाना

कैसे किया जाता है डिमेंशिया का इलाज

डिमेंशिया का उपचार अंतर्निहित कारणों पर निर्भर करता है. अल्जाइमर रोग की तरह न्यूरोडीजेनेरेटिव डिमेंशिया का कोई इलाज नहीं है, हालांकि ऐसी दवाएं हैं जो मस्तिष्क की रक्षा करने या चिंता या व्यवहार परिवर्तन जैसे लक्षणों का प्रबंधन करने में मदद कर सकती हैं.  नियमित व्यायाम, स्वस्थ भोजन और सामाजिक संपर्क बनाए रखने सहित एक स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने से पुरानी बीमारियों के विकसित होने की संभावना कम हो जाती है और डिमेंशिया वाले लोगों की संख्या कम हो सकती है

इसे भी पढ़ें- Alzheimer Disease: दिमाग को खाली कर देती है ये बीमारी, निगलना-चबाना भी भूल जाता है मरीज, डॉ. ने बताया 1st स्टेज में कैसे पहचानें

 

{}{}