trendingNow11840017
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

कब बदलवाना चाहिए Air Purifier का फिल्टर? सालों से कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान

Air Purifier: अगर आपके घर में एक एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल हो रहा है और अपने लंबे समय से इसका फ़िल्टर नहीं बदला है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

कब बदलवाना चाहिए Air Purifier का फिल्टर? सालों से कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान
Stop
Vineet Singh|Updated: Aug 24, 2023, 08:53 PM IST

Air Purifier Filter: एयर प्यूरीफायर का फिल्टर नियमित रूप से बदलने की आवश्यकता होती है क्योंकि यह वायु में मौजूद विषैले पदार्थों, धूल, बालकों, पोलेन, कीटाणु, धुएं और अन्य जहरीले तत्वों को हटाकर प्रदूषण को कम करता है. यह न केवल आपके आसपास की वायु को शुद्ध करता है, बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखने में मदद करता है. फिल्टर नियमित रूप से बदलने से यह वायु से छोटे कणों, जैसे कि धूल और बालके, को हटाता है, जो वायुमंडल में मौजूद रहते हैं. 

हमारे चारों ओर के वातावरण में पोलेन, कीटाणु, धूल और अन्य जैसे पदार्थ उपस्थित हो सकते हैं जिनका प्रदूषण आपको अलर्जी और अस्थमा जैसी समस्याएं दे सकता है. कुछ एयर प्यूरीफायर फिल्टर्स जहरीली गैसों को भी शुद्ध कर सकते हैं. ऐसे में इन्हें बदलना बेहद ही जरूरी होता है. 

कब बदलवाना चाहिए एयर प्यूरीफायर का फिल्टर  

एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को बदलने का समय विभिन्न पारिस्थितिकियों, उपयोग की जरूरतों और फिल्टर के प्रकार पर निर्भर करता है. लेकिन आमतौर पर निम्नलिखित सिद्धांतों का पालन करके फिल्टर को बदलना चाहिए:

लगातार मॉनिटरिंग: आपके एयर प्यूरीफायर में फिल्टर की कीमत और प्रदूषण की स्थिति के आधार पर, नियमित अंतरालों पर फिल्टर की स्थिति की जांच करनी चाहिए. 

इस्तेमाल के आधार पर: आपके फिल्टर का उपयोग कितनी ज्यादा किया जा रहा है, इसके साथ जहां इसका इस्तेमाल किया जा रहा है वहां कितना प्रदूषण है इस बात को ध्यान में रखकर भी आप समझ सकते हैं कि एयर प्यूरीफायर का फ़िल्टर कब बदलवाना चाहिए. 

फिल्टर के प्रकार: एयर प्यूरीफायर में विभिन्न प्रकार के फिल्टर हो सकते हैं जैसे कि HEPA फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर आदि. फिल्टर के प्रकार के आधार पर उनके बदलने के अंतराल की जांच करें.

आमतौर पर, HEPA फिल्टर को 6 महीने से 1 वर्ष के बीच में बदलना चाहिए, जबकि एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर को 3 महीने से 6 महीने के बीच में बदलना चाहिए. लेकिन आपको पॉइंट में बताए गए आधारों पर भी फ़िल्टर की जांच करनी चाहिए और उसे बदलवाना चाहिए. 

Read More
{}{}