trendingNow11885004
Hindi News >>Explainer
Advertisement

Fridge को यहां रखते हैं तो सालों तक नहीं आएगी खराबी, जानें क्यों ये पोजीशन है सबसे बेस्ट

Fridge Placing: घर में मौजूद फ्रिज को अगर अच्छे से रखा जाए तो यह सालों साल तक काम करता है लेकिन अगर उसके साथ लापरवाही की जाए तो यह जल्दी खराब हो सकता है. आपको बता दें कि फ्रिज की पोजिशनिंग भी सबसे जरूरी होती है जो इसकी लाइफ डिसाइड करती है.

Fridge को यहां रखते हैं तो सालों तक नहीं आएगी खराबी, जानें क्यों ये पोजीशन है सबसे बेस्ट
Stop
Vineet Singh|Updated: Sep 24, 2023, 09:14 AM IST

Fridge Positioning Tips: फ्रिज को सही डायरेक्शन में रखना जरूरी है क्योंकि इससे फ्रिज के सही तरीके से काम करने की गारंटी होती है और आपके फ़ूड आइटम्स को सुरक्षित रूप से रखा जा सकता है. फ्रिज को सही डायरेक्शन में रखने से यह आसानी से ठंडा होता है और फ्रिज के अंदर के फ़ूड आइटम्स लंबे समय तक फ्रेश बने रहते हैं. सही डायरेक्शन में रखने से फ्रिज के अंदर के तापमान बैलेंस रहता है जिससे फूड आइटम्स लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं. इतना ही नहीं फ्रिज अगर सही डायरेक्शन में रहता है तो इसमें लंबे समय तक कोई खराबी नहीं आती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फ्रिज के लिए सही डायरेक्शन क्या है. 

फ्रिज को किस डायरेक्शन में रखने से बढ़ती है इसकी लाइफ? 

अगर आप फ्रिज को सही डायरेक्शन में रखते हैं तो यकीन मानिए इसे फ्रिज की लाइफ बढ़ जाती है और लंबे समय तक इसमें किसी तरह की बड़ी खराबी नहीं आती है. वैसे तो फ्रिज के लिए कई ऐसे डायरेक्शन है जहां पर रखने से उसकी लाइफ बढ़ती है लेकिन हम आपके लिए कुछ चुनिंदा डायरेक्शन लेकर आए हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी ही चाहिए.

कौन सा डायरेक्शन है सही? 

बालकनी वाला रूम: अगर आप फ्रिज को रखने के लिए सही जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर रखने पर यह सालों साल बेहतरीन तरीके से काम करता रहे, तो आप इसे बालकनी वाले रूम में रख सकते हैं. दरअसल इस रूम में काफी ज्यादा वेंटिलेशन होता है और आपके फ्रिज से जो हीट निकलती है वह आसानी से बाहर चली जाती है और आपके घर में नहीं रुकती है. अगर आप अपने फ्रिज को लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रखना चाहते हैं तो वेंटिलेशन बेहद ही जरूरी है और इसके लिए बालकनी वाला कमरा एक अच्छी जगह साबित हो सकता है.

विंडो वाले रूम में: अगर आपने अभी तक अपने रेफ्रिजरेटर को ऐसे कमरे में रखा हुआ है जहां पर कोई विंडो नहीं है तो आपको इसे तुरंत ही बदल देना चाहिए. दरअसल विंडो वाला रूम आपके फ्रिज को एक अच्छा वेंटिलेशन प्रदान करता है जिससे फ्री जिससे निकलने वाली गर्मी बड़ी ही आसानी से कमरे के बाहर निकल जाती है. अगर आपने अपने फ्रिज को ऐसे कमरे में रखा हुआ है जहां पर विंडो नहीं है और वेंटिलेशन नहीं है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यह सेहत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचता है साथ ही फ्रिज को भी खराब करता है.

Read More
{}{}