trendingNow11989325
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Inverter में ब्लिंक करने लगे ये LED तो तुरंत कर दें इसे ऑफ, नजरअंदाज किया तो हो जाएगा नुकसान

Inverter LED Indicator: हर इन्वर्टर में एक बैटरी लगी रहती है जिसमें थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद पानी भरने की जरूरत पड़ती है जिससे यह पूरी तरह से चार्ज होल्ड कर पता है. 

Inverter में ब्लिंक करने लगे ये LED तो तुरंत कर दें इसे ऑफ, नजरअंदाज किया तो हो जाएगा नुकसान
Stop
Vineet Singh|Updated: Dec 02, 2023, 06:26 PM IST

Inverter LED Indicator: Inverter Battery Indicator: इन्वर्टर में काफी सारे इंडिकेटर होते हैं जो इसमें होने वाली एक्टिविटीज के बारे में बताते रहते हैं, इन इंडिकेटर्स को नजरअंदाज करना इन्वर्टर को खराब कर सकता है. हर घर में इन्वर्टर जरूर रहता है, हालांकि आप आगर इंडिकेटर के बारे में नहीं जानते हैं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. आज हम आपको इन्वर्टर के एक खास इंडिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर ब्लिंक करने लगे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

कौन सा है यह एलईडी इंडिकेटर

दरअसल हर इन्वर्टर में एक बैटरी लगी रहती है जिसमें थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद पानी भरने की जरूरत पड़ती है जिससे यह पूरी तरह से चार्ज होल्ड कर पता है. अगर बैटरी का पानी खत्म हो जाए और इसके बावजूद आप लगातार इन्वर्टर को चार्ज करेंगे और इसे चलाएंगे तो यह खराब हो सकता है और आपकी चपत लग सकती है. 

अगर आप चाहते हैं कि ऐसा ना हो और आपको बैटरी का पानी खत्म होते ही पता चल जाए तो आपको इन्वर्टर पर लगे हुए एक एलईडी इंडिकेटर को ध्यान से देखना चाहिए. दरअसल इस इंडिकेटर पर वॉटर ड्रॉप बनी होती है जिसका मतलब होता है कि आपका इन्वर्टर की बैटरी में पानी खत्म हो रहा है और इसे भरने की जरूरत है. जैसे ही बैटरी में पानी खत्म होता है यह एलईडी इंडिकेटर ब्लिंक करने लगता है और आपको समझ जाना चाहिए कि अब पानी भरने का समय आ गया है. ऐसा करके आप इन्वर्टर की बैटरी को सालों साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

Read More
{}{}