trendingNow11758462
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

उमस भरी चिपचिपी गर्मी को घर से निकाल फेंकेगा AC जैसा ये डिवाइस, बारिश शुरू होते ही धड़ल्ले से खरीद रहे लोग

Humidifier Price: ये डिवाइस बारिश के मौसम में जमकर खरीदा जाता है, मॉइस्चर को कंट्रोल करने के लिए ऐसा किया जाता है और इसकी वजह से घरों में हीट कम रहती है. 

उमस भरी चिपचिपी गर्मी को घर से निकाल फेंकेगा AC जैसा ये डिवाइस, बारिश शुरू होते ही धड़ल्ले से खरीद रहे लोग
Stop
Vineet Singh|Updated: Jun 28, 2023, 10:06 PM IST

Portable Mini Dehumidifier: बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही एक बड़ी समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. दरअसल ये समस्या है उमस भरी चिपचिपी गर्मी की जो किसी को भी परेशान कर सकती है. अगर आप घर में 14 से 15 घंटे तक एयर कडीशनर इस्तेमाल करते हैं तब तो इस गर्मी को झेला जा सकता है लेकिन, ऐसा नहीं किया जाए तो गर्मी आपको काफी परेशान कर सकती है. अगर आप इस गर्मी को बिना एयर कंडीशनर के कम करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद ही दमदार डिवाइस लेकर आए हैं जो उमस भरी गर्मी से राहत दे सकता है. 

Portable Mini Dehumidifier Moisture Absorber

Portable Mini Dehumidifier Moisture Absorber को अमेजन से 1399 रुपये में खरीद सकते हैं. यह 1 लीटर वाला मिनी डिह्यूमिडिफायर है. आप इसे घर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको 400 ग्राम का कैल्शियम क्लोराइड रिफिल पैक भी मिल रहा है. इसका डाइमेंशन 17.5×17.5×21.5 cm है.

Eva-Dry E-333 Dehumidifier for home on amazon

Eva-Dry E-333 Dehumidifier 1.7KG कैपिसिटी वाला डिह्यूमिडिफायर है. यह नमी को अंदर खींचता है और उमस भरी गर्मी से राहत मिलती है. इसे घर में कहीं भी दीवार पर टांगा जा सकता है. अमेजन से इसे आप 2,864 रुपये में खरीद सकते हैं.

Posdry Dehumidifiers for Home

Posdry Dehumidifiers for Home को अमेजन से 10,513 रुपये में खरीद सकते हैं. खास बात है कि इसकी कैपेसिटी 800ml है. अल्ट्रा क्वाइट डीह्यूमिडिफायर है, जो चलने पर बिल्कुल आवाज नहीं करता. घर पर यूज करने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Read More
{}{}