trendingNow11755440
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Lava ने मारी बाजी: अपने सस्ते स्मार्टफोन की बदौलत, धराशायी कर दी Realme-Oppo की बादशाहत

Lava Agni 2: इस स्मार्टफोन को की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, इसकी कीमत इतनी कम है कि हर कोई इसे बुक कर रहा है और इसकी सेल आउट ऑफ़ स्टॉक हो जा रही हैं. 

Lava ने मारी बाजी: अपने सस्ते स्मार्टफोन की बदौलत, धराशायी कर दी Realme-Oppo की बादशाहत
Stop
Vineet Singh|Updated: Jun 26, 2023, 10:38 PM IST

Lava Agni 2 Smartphones: Lava Agni 2 का क्रेज भारत में बढ़ता ही चला जा रहा है, इसके पीछे वजह है जोरदार डिजाइन और नेक्स्ट लेवल फीचर्स हो इस रेंज के स्मार्टफोन्स में कम ही देखने को मिलते हैं. हालांकि कंपनी ने कीमत की परवाह की बगैर ही कम बजट में एक प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाला स्मार्टफोन यूजर्स के सामने पेश कर दिया है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके सामने इसकी वो खूबियां लेकर आए हैं जिनकी वजह से ये लोगों के दिलों-दिमाग में छा गया है. 

3D डुअल कर्व्ड डिजाइन 

Lava Agni 2 स्मार्टफोन में यूजर्स को 3D डुअल कर्व्ड डिजाइन देखने को मिलता है जो इस रेंज के शायद ही किसी स्मार्टफोन में दिखाई देगा. इसमें 6.78 की FHD+ Amoled डिस्प्ले भी मिल जाती है. कर्व्ड डिजाइन की वजह से ये यूनीक और प्रीमियम नजर आता है. 

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले 

लावा अग्नि 2 में ग्राहकों को 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल जाता है जिसमें काफी वाइब्रेंट कलर्स देखने को मिलते हैं, इसकी वजह से यूजर्स को तगड़ा एक्सपीरियंस मिलता है और मूवीज देखने और गेम खेलने में काफी मजा आता है. 

डाईमेंसिटी प्रोसेसर 

लावा के इस स्मार्टफोन में पहली बार DIMENSITY 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इस पर गेमिंग और मल्टी-टास्किंग जैसे कामों को करने में यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. 

5G बैंड का सपोर्ट 

यूजर्स को 5G सर्विसेज का पूरा मजा देने के लिए इस स्मार्टफोन में 13 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ यूजर्स को काफी तेज स्पीड में इंटरनेट चलाने का भी एक्सपीरियंस मिलता है. ऐसे में अगर आप अब तक सुस्त रफ़्तार वाले इंटरनेट को ही चला पाए हैं तो लावा के इस स्मार्टफोन के साथ अब आप तेज रफ़्तार में इंटरनेट चलाने का मजा ले सकते हैं.

50 MP कैमरा 

Lava Agni 2 स्मार्टफोन में ग्राहकों को रियर में 50MP का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है, इस सेटअप में मेन लेंस 1.0 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर है, जो बेहतरीन लाइट अब्जॉर्बिंग कपैसिटी के साथ आता है, इससे फोटोज और ज्यादा क्लियर नजर आती हैं. फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

Read More
{}{}