trendingNow11844139
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Railway Station पर फ्री में कैसे चला सकते हैं वाईफाई? रोजाना करते हैं सफर तो जान लें ये ट्रिक्स

Railway Station Tricks: अगर रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट नहीं चल रहा है तो वाईफाई का इस्तेमाल किया जा सकता है वो भी एकदम फ्री में, इसकी ट्रिक बेहद ही आसान है.   

Railway Station पर फ्री में कैसे चला सकते हैं वाईफाई? रोजाना करते हैं सफर तो जान लें ये ट्रिक्स
Stop
Updated: Aug 28, 2023, 12:00 AM IST

Wifi Connection: अगर आप भारतीय रेलवे से सफर कर रहे हैं और स्टेशन पर ट्रेन थोड़ा लेट हो गई है तो जाहिर सी बात है आप फोन पर इंटरनेट चलाएंगे या फिल्में देखेंगे, हालांकि कई बार ऐसा होता है जब रेलवे स्टेशन पर नेटवर्क की समस्या होती है और इंटरनेट ठीक तरह से आम नहीं करता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल आप बड़ी ही आसानी से फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं और इसके लिए आपको बस बेहद ही साधारण सी ट्रिक का इस्तेमाल करना पड़ेगा. 

कैसे कर सकते हैं रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई का उपयोग 

1.इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वाईफाई सेटिंग ओपन करनी होती है
2.अब आपको नेटवर्क तलाश करना पड़ेगा 
3.इसके बाद आपको रेलवायर नेटवर्क चुनना पड़ता है 
4.अब आप railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें 
5.यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर एंटर करना होता है 
6.अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा
7.रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें
8.रेलवायर अब आसानी से कनेक्ट हो जाएगा और आप फ्री इंटरनेट चला सकते हैं

ये प्रोसेस आपको बताने का मुख्य मकसद ये है कि हर कोई रेलवे स्टेशन पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके. दरअसल नेटवर्क चले जाने की वजह से रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर लोग ठीक तरह से इंटरनेट नहीं चला पाते हैं. ऐसी समस्या आपके साथ ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए हम आपके लिए ये स्टेप्स लेकर आए हैं जो आपको आसानी से समझ भी आ जाएंगे साथ ही आप बिना रुकावट इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Read More
{}{}