trendingNow12371122
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'मर्द औरत के कपड़े पहने तो फूहड़ लगता है', अली असगर के नानी-दादी किरदार पर मुकेश खन्ना का तंज; मिला करारा जवाब

Mukesh Khanna ने शो में अली असगर पहुंचे. उन्होंने मुकेश के उन सभी सवालों का जवाब दिया जिसमें उन्होंने अली के किरदारों को फूहड़ बताया था. अली ने बातों ही बातो में ऐसी बात कह दी कि बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

अली असगर और मुकेश खन्ना
Stop
Shipra Saxena|Updated: Aug 06, 2024, 04:35 PM IST

Mukesh Khanna Ali Asgar: कभी बॉलीवुड तो कभी टेलीविजन सितारों को लेकर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपनी राय बेबाकी से रखते रहते हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर कपिल शर्मा के शो में दादी और नानी का रोल निभाने वाले अली असगर पहुंचे. अली को सामने बैठते ही मुकेश खन्ना ने ऐसे-ऐसे सवाल उनसे पूछे कि जवाब पढ़ने के बाद आप दंग रह जाएंगे. मुकेश खन्ना ने अली के कपिल शर्मा में निभाए गए किरदारों को फूहड़ बताया. इस पर अली ने करारा जवाब दिया जो वायरल हो रहा है.

वीडियो शेयर कर मुकेश खन्ना ने कही ये बात
मुकेश खन्ना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया- 'मुझे पसंद नहीं की मर्द औरतों ते कपड़े पहनकर नाचे, नौटंकी करें. पर एक शो है जिसका नाम नहीं लूंगा. उसे कॉमेडी के नाम पर यही धड़ल्ले से दिखाया जा रहा है. पर मेरे शो के माध्यम से इस पर काफी प्रकाश पड़ा. काफी जानकारी मिली.'

 

धर्म की खातिर तोड़ा बॉयफ्रेंड से रिश्ता, ब्रेकअप के 8 महीने बाद एक्ट्रेस ने कर ली गुपचुप शादी? VIDEO देख फैंस हुए कंफ्यूज

क्या दिया अली असगर ने जवाब?
मुकेश खन्ना के इस सवाल का अली असगर ने जवाब देते हुए कहा- 'ये आपकी निजी राय है. इस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकता. लोग हमेशा पूछते हैं कि वो एक लड़के को लड़की क्यों बनाते हैं? मेरी समझ में इसका कारण ये है कि किसी की दादी मेरे जैसे नहीं होती. वो इतना एनर्जेटिक नहीं होती. हम लोग देर रात शूट करते थे. अब आप किसी सीनियर एक्ट्रेस को दादी बनाओगे तो इतनी देर तक शूट करने में काफी दिक्कत होती. तभी मुकेश ने कहा कि ये तो सही वजह नहीं है क्या औरतें देर तक काम नहीं करती.'

'लड़कियों से इसलिए मिलते हैं क्योंकि...' सनाया ईरानी से फोन पर डायरेक्टर ने कर दी थी गलत डिमांड और फिर...

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Asgar (@kingaliasgar)

 

नहीं है ओरिजनल किरदार
इसके साथ ही अली ने कहा- 'मेरी दूसरी वजह है कि जब हम आदमी को औरत बनाते हैं तो ये फिर ओरिजनल करेक्टर नहीं हुआ. हम फिर क्रिएटिव लाइबर्टी ले सकते हैं. काफी मस्ती कर सकते हैं. क्योंकि ये किरदार ओरिजनल नहीं है. इसीलिए किसी को इसका बुरा भी नहीं लगता.' आपको बता दें, अली असगर ने कपिल शर्मा शो में साल 2013 से 2016 तक दादी का रोल तो वहीं साल 2016 से 2017 तक नानी का  रोल प्ले किया.

 

Read More
{}{}