Hindi News >>टीवी
Advertisement

Indian Idol 13: Hema Malini को आई Rajesh Khanna-Dev Anand की याद, इस कंटेस्टेंट का शो से हुआ पत्ता साफ

Indian Idol Hema Malini: इंडियन आइडल के नए एपिसोड में हेमा मालिनी (Hema Malini) बतौर गेस्ट जज के रूप में पहुंची थीं. हेमा मालिनी को आने के बाद एक कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ हो गया.

इंडियन आइडल 13
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 12, 2022, 09:34 AM IST

Indian Idol 13 Latest Episode: इंडियन आइडल 13 (Indian Idol New Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) सिंगिंग शो के मंच पर दिखाई दीं. हेमा मालिनी की मौजूदगी में सभी कंटेस्टेंट्स ने पुराने हिंदी गानों को गाकर एक्ट्रेस का दिल जीता. मंच पर मधुर गीतों के बीच हेमा मालिनी (Hema Malini Movies) अपने पुराने को-एक्टर्स को याद करने लगीं. हेमा मालिनी (Hema Malini Indian Idol 13) को इंडियन आइडल में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और देवानंद (Dev Anand) को याद करने लगीं. सिंगिंग शो पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) की मौजूदगी ने सभी का दिल जीत लिया. 

इंडियन आइडल से ये कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट 

इंडियन आइडल 13 के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया. इंडियन आइडल के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Rehamiya), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर तारीफें की थीं. इसके बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने बताया कि इस हफ्ते काव्या लिमये, अनुष्का पात्रा औऱ ऋषि सिंह को जजेज के नंबर के आधार पर बॉटम 3 में रहे. वहीं अनुष्का पात्रा (Anushka Patra) को जनता से सबसे कम वोट मिले. जिसके बाद अनुष्का पात्रा (Anushka PAtra) को इंडियन आइडल छोड़कर जाना पड़ा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इंडियन आइडल को मिले टॉप 10 कंटेस्टेंट 

इंडियन आइडल 13 (Indian Idol Top 10 Contestant) को अपने टॉप 10 कंटेस्टेंट इस हफ्ते मिल गए हैं. अनुष्का पात्रा (Anushka Patra)) के एलिमिनेट होने के  बाद ऋषि सिंह, नवदीप वडाली, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, विनित सिंह, देवष्मति रॉय, सेंतुजी दास, बिदिप्ता चक्रवर्ती, काव्या जिमये और सोनाक्षी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं . 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

{}{}