Hindi News >>टीवी
Advertisement

9 साल की आयशा खान संग अंकल ने की गंदी हरकत, मोलेस्टेशन के बारे में बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं BB 17 की Ex कंटेस्टेंट

Ayesha Khan on Molestation: 'बिग बॉस 17' में आयशा खान वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंची थीं. हालांकि वह शो के फाइनल तक तो नहीं पहुंच पाईं लेकिन फेम जरूर मिला. इस बीच उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें 9 साल की उम्र में मोलेस्ट किया गया था. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर ये सब बातें बताई हैं.  

आयशा खान
Stop
Varsha|Updated: Feb 01, 2024, 03:43 PM IST

'बिग बॉस 17' में आयशा खान वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई थीं. तब उन्होंने मुनव्वर फारूकी की ऐसी पोल खोली थी कि उनकी खूब किरकिरी हुई थी. इसके अलावा आयशा खान ने एक और राज खोला था. उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दर्द से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया था कि किस कद्र एक अंजान शख्स ने उन्हें 9 साल की उम्र में प्रताड़ित किया था. वह इंटरव्यू के दौरान फूट-फूटकर रोने लग गईं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ बताया.

Ayesha Khan on Molestation: 'सिद्धार्थ कानन' को दिए इंटरव्यू में आयशा खान ने मोलेस्टेशन के बारे में खुलासा किया. उनसे पूछा गया था कि आखिर कब और कैसे ये सब हुआ था. क्या वह शख्स उनके पहचान में था? तब उन्होंने बताया कि वह शख्स कोई करीबी नहीं था. तब वह 9 साल की थीं.

फूट-फूटकर रोने लगीं Ayesha Khan
आयशा ने उस हादसे के बारे में बताया, 'मैंने फ्रॉक पहना था. उस आदमी ने पीच रंग का शर्ट पहना था. उसके हाथ में कई सारी चिट्ठियां थीं. उसने मुझसे एड्रेस पूछा. मुझे वो बिल्डिंग पता थी क्योंकि हम पहले वहीं रहा करते थे. मैंने अंकल को हां कह दिया कि चलो मैं आपको छोड़ देती हूं. तभी हम चल पहली मंजिल से लौट रहे थे तो उसने मुझे धक्का दिया. और मेरा उत्पीड़न किया. मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है.'

मोलेस्टेशन के बारे में आयशा ने क्या बताया
'मैं चिल्ला रही थी. मैं लगातार बोल रही थी कि मेरी मम्मी वहां हैं मुझे जाने दो. फिर वह बोला कि तुम यहीं रहना मैं दो मिनट में आ रहा हूं. तब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं यहां खड़ी रहूं या भागो. फिर मेरे दिमाग में पता नहीं क्या हुआ. मैं वहां से भागी. तो वहां दो पुलिसवाले भी खड़े थे. एक बार सोचा कि इनको सब बता दूं. लेकिन फिर कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा. मैं जब बिल्डिंग से निकली तो वो आदमी फिर वहीं खड़ा था. मैं तुरंत वहां से अपने घर भग गई.'

Bigg Boss 17 में भी बताया था
इस घटना के बारे में बताते हुए आयशा लगातार रो रही थीं. इंटरव्यू के दौरान लगातार उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. इस बारे में वह Bigg Boss 17 में भी बात कर चुकी हैं. जहां अंकिता लोखंडे ने उन्हें गले लगाकर संभाला था.

{}{}