trendingNow11699483
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

The Kerala Story BO Day 12: साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनीं 'द केरला स्टोरी', 12वें दिन के कलेक्शन ने चौंकाया; तोड़े कई रिकॉर्ड

The Kerala Story फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और 12 दिन का कलेक्शन काबिले तारीफ है. वहीं इस फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

द केरला स्टोरी फिल्म पोस्टर
Stop
Shipra Saxena|Updated: May 17, 2023, 01:46 PM IST

The Kerala Story BO Day 12: अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और 12 दिन का कलेक्शन काबिले तारीफ है. वहीं इस फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन को मिलाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जानिए इस फिल्म का अब तक का कितना कलेक्शन हुआ है.

इतना किया 12वें दिन कलेक्शन
'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) फिल्म ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.80 करोड़ का कलेक्शन किया. यानी कि इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन 156.84 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी कलेक्शन के साथ ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

 

साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
'द केरला स्टोरी' फिल्म 156.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के साथ ही नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये फिल्म इस साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. जबकि शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) फिल्म इस साल की पहली हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. इसके साथ ही दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद इसने तीन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें 'तू झूठी मैं मक्कार', 'किसी का भाई किसी की जान' और अजय देवगन की फिल्म 'भोला' शामिल हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

 

200 करोड़ में जल्द हो सकती है शामिल
'द केरला स्टोरी' फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म ने 12 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया जिसे देखते ये कहा जा सकता है कि ये जल्द ही  200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. इसी के साथ ही ये फिल्म रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के रिकॉर्ड को भी जल्द तोड़ सकती है. इस फिल्म ने 177 करोड़ की कमाई की थी. 

Read More
{}{}