Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अपने ही पिता को मरता हुआ देखना चाहती थी 'Roadies 19' की ये कंटेस्टेंट, कारण जान रो पड़ेंगे आप

'रोडीज सीजन 19:( Roadies 19) कर्मा या कांड' का आगाज हो चुका है. कई तरह के लोग इस शो में आते हैं उनकी अलग अलग कहानियां होती हैं. कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो दिलों को छू जाती है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट की कहानी ने शो के जजेस को हिला कर रख दिया.

अपने ही पिता को मरता हुआ देखना चाहती थी 'Roadies 19' की ये कंटेस्टेंट,  कारण जान रो पड़ेंगे आप
Stop
Misha Singh|Updated: Jun 06, 2023, 02:47 PM IST

Roadies 19: 'रोडीज सीजन 19:( Roadies 19) कर्मा या कांड' का आगाज हो चुका है. इसकी शुरुआत बड़े ही दमदार तरीके से हुई है. इस शो को आप शनिवार और रविवार की रात को 7 बजे एमटीवी पर देख सकते हैं. वहीं इस शो का मजा आप ओटीटी प्लॉटफार्म पर भी उठा सकते हैं. इस वक्त शो में कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन चल रहे हैं. कई तरह के लोग इस शो में आते हैं उनकी अलग अलग कहानियां होती है. कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो दिलों को छू जाती है. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट की कहानी ने शो के जजेस को हिला कर रख दिया.

पिता की मृत्यु चाहती थी

इस शो का एक वीडिया सोशल मीडीया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट अपने बारें में कुछ ऐसे राज से पर्दा उठाती हैं जिसे सुन कर सभी रोने लगते है. दरअसल, इस कंटेस्टेंट ने अपने फॉर्म में लिखा होता है कि वो अपने पिता की मृत्यु चाहती थीं. जब उनसे इस सवाल के बारें में पूछा गया तो वो कहती है , 'बचपन से मुझे ऐसा कोई दिन याद नहीं कि मैंने मार नहीं खाई हो. मेरे पापा हमेशा रात को दारू पीकर आते थे और हमें मारते थे. तो मैं ऐसे सोचती थी कि या तो मुझे मार दो या फिर उन्हें मार दो. मतलब कुछ तो ऐसा करो कि जिससे मेरी लाइफ तो ठीक हो जाए.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MTV Roadies (@mtvroadies)

 

मां को मारने से किया था प्रोटेक्ट

इस कंटेस्टेंट से जब रिया ने पूछा कि आपने अपने पिता पर हाथ भी उठाया है तो उसका जवाब देते हुए वो कहती है, 'उस वक्त मैं 17-18 साल की थी. जब मैंने अपनी मां को मारने से प्रोटेक्ट किया था. और मैंने पापा से लड़ाई की थी.  हालांकि इसके बाद भी वो रुके नहीं.' वो आगे कहती है, 'जब तक वो जिंदा थे, वो बहुत अब्यूजिव थे, मुझे याद है, जब मैंने उनको कहा था कि जब मेरी पहली सैलरी आएगी ना, मैं उन पैसों से आपके लिए कुछ भी नहीं लूंगी. और मुझे याद है कि जब मेरा पहला चेक हाथ में आया था, उस दिन उनकी मौत हो गई थी.'

{}{}