Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

रणबीर कपूर के 'एनिमल' लुक का क्या है माइकल जैक्सन कनेक्शन? 6 महीने बाद अब आया सामने

Ranbir Kapoor's Animal Entry Scene Look: संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के एंट्री सीन में रणबीर कपूर के लुक का कनेक्शन माइकल जैक्सन से है, जिसका खुलासा 6 महीने बाद सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने किया है.

युवा 'रणविजय' और माइकल जैक्सन का कनेक्शन?
Stop
Mridula Bhardwaj|Updated: May 31, 2024, 06:07 PM IST

Ranbir Kapoor's Animal Entry Scene Look: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'एनिमल' को रिलीज हुए तकरीबन आधा साल बीत गया है. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई थी. इस फिल्म में जहां एक तरफ रणबीर कपूर की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हुई. वहीं, दूसरी तरफ फिल्म को महिला विरोधी बताकर इसकी आलोचना भी गई. हालांकि, यह बहस अबतक जारी है. इस बीच मशहूर सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने फिल्म में रणबीर कपूर के एंट्री सीन वाले लुक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

आलिम हाकिम (Aalim Hakim) ने बताया कि फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का बाइक पर एंट्री सीन वाला लुक आइकॉनिक माइकल जैक्सन (Michael Jackson) से इंस्पायर था. आलिम हाकिम ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के इस लुक और माइकल जैक्सन की कई सारी फोटोज शेयर कीं और एक लंबा पोस्ट शेयर किया. 

कौन हैं अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक? पहले दिशा पाटनी, फिर नताशा स्टेनकोविक और अब तृप्ति डिमरी के साथ दिए दिखाई

आलिम हाकिम ने इंस्टाग्राम पर लिखा लंबा पोस्ट
आलिम हाकिम ने लिखा, ''फिल्म 'एनिमल' (Animal) में युवा रणविजय (Young Ranvijay) के रूप में रणबीर कपूर का लापरवाह रवैये दिखाया गया है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी अपने किरदारों के लिए काफी पैशनेट रहते हैं. वह अपने किरदारों को इस गहराई से क्रिएट करते हैं, जो बैकग्राउंड को भी जोड़ सके. हम तकनीशियन के रूप में बहुत कुछ सीखते हैं, जब हम एक ऐसे निर्देशक के साथ काम करते हैं, जो अपने विचारों पर बहुत गहराई के साथ काम करता है.''

मधुबाला के 'हॉन्टेड बंगले' के अंधेरे कोनों में इम्तियाज अली ने बिताई हैं रातें, करते थे भूत का इंतजार

'रणबीर को ऐसे रॉकस्टार अवतार में दिखाया जाए, जो पहले कभी उनमें नहीं देखा गया हो'
सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने आगे लिखा, ''निर्देशक की ओर से मुझे जो जानकारी दी गई थी, वो यह थी कि रणबीर को ऐसे रॉकस्टार अवतार में दिखाया जाए, जो पहले कभी उनमें नहीं देखा गया हो. संदीप सर ने मुझे बताया कि रणविजय माइकल जैक्सन के डायहार्ट फैन है. तो जब आप फिल्म देखते हैं तो क्लाइमेक्स सीन में आपको पता चलता है जब रणबीर अपने पिता अनिल कपूर सर से पूछते हैं कि जब वह एमजे कॉन्सर्ट के लिए जाना चाहते थे तो वह कहते रहे.... पापा पापा पापा मैं उनके कॉन्सर्ट के लिए जाना चाहता हूं.. यह भी उनमें से एक है, जो फिल्म से मेरा पसंदीदा सीन है.'' 

'इसलिए मैंने युवा रणविजय के साथ एमजे के हेयर स्टाइल को लाने का सोचा'
आलिम हाकिम बताते है कि आपको यह भी एहसास होगा कि इस लुक में उनकी एंट्री बाइक पर सिगरेट पीते हुए होती है और फिर आप उन्हें शानदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ मशहूर एमजे मून वॉक करते हुए देखते हैं..'' आलिम हाकिम ने आगे लिखा, ''मुझे याद है कि 90 के दशक में हम सभी की अलमारी में 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन का कम से कम एक पोस्टर हुआ करता था, खासकर BAD का. और चूंकि मैं खुद एमजे का फैन रहा हूं, यह एक शानदार अवसर था और इसलिए मैंने युवा रणविजय के साथ एमजे के हेयर स्टाइल को लाने का सोचा.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

'एनिमल' की स्टार कास्ट
बता दें कि फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा, सोनाली बत्रा, चारू शंकर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, सिद्धांत कार्णिक, अंशुल चौहान, सौरभ सचदेवा जैसे शानदार कलाकार भी शामिल थे.

{}{}