trendingNow12413836
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'खूब रोती थी, मन होता था सिर दीवार पर पटक दूं....' सेरोगेसी से पहले प्रीति जिंटा ने ट्राई किया था आईवीएफ, अब बयां किया दर्द

Preity Zinta ने सालों बाद मदरहुड को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि सेरोगेसी से पहले उन्होंने आईवीएफ के लिए ट्राई किया था लेकिन काफी दिक्कतें हुई. एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

प्रीति जिंटा
Stop
Shipra Saxena|Updated: Sep 03, 2024, 11:51 PM IST

Preity Zinta on IVF: 49 साल की एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. बच्चों के जन्म के कई सालों बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी मदरहुड जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि सेरोगेसी से पहले उन्होंने आईवीएफ के लिए ट्राई किया था. लेकन काफी दिक्कतें हुईं. कई बार तो उन्हें ऐसा लगता था कि दीवार पर सिर पटक दें.

आईवीएफ के दौरान हुईं कई मुश्किलें
प्रीति जिंटा ने हाल ही में वोग इंडिया से बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन थे जैसे सबके होते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप लाइफ में हमेशा खुश नहीं रह सकते, वो भी तब जब वक्त काफी मुश्किल हो. मैंने ऐसा आईवीएफ के दौरान फील किया था. काफी दिक्कत हुई. हमेशा मुस्कुराते रहो. कई बार तो मन करता था कि मैं अपना सिर दीवार पर मार दूं और रोती रहूं या फिर किसी से बात मत करूं.'

सेक्स वर्कर का रोल निभाकर रातोंरात टॉप एक्ट्रेस बनीं ये मुस्लिम हीरोइन, किरदार बना अभिशाप, हुईं गुमनाम, फिर फूटी किस्मत; अब अस्पताल में हैं भर्ती

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

इस फिल्म को बनाने पर मेकर्स रोए खून के आंसू! बाहर से बुलाए 100 फाइटर्स, 1 सीन पर फूंके 70 करोड़...पर बनीं साल की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

 

 

इस फिल्म में आई थीं आखिरी बार नजर
प्रीति जिंटा साल 2021 में जिया और जय की मां बनी थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने बच्चों और पति के साथ यूएस में रहती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'भैयाजी सुपरहिट' फिल्म में नजर आई थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वो किसी भी फिल्म में नहीं दिखीं. हालांकि वो अब सनी देओल के साथ जल्द ही 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी. इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे जबकि ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन तले बन रही है. फिलहाल प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन फैंस से कनेक्ट रहने के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं.

Read More
{}{}