trendingNow11606033
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Oscars 2023: पूरे भारत को SS Rajamouli की RRR से उम्मीद, इस प्लेटफॉर्म पर होगा ऑस्कर अवॉर्ड का लाइव टेलीकास्ट

Oscars 2023 India Time: ऑस्कर 2023 भारत के लिए काफी खास होने वाला है क्योंकि एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) का सॉन्ग विश्व के सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेटेड है.

ऑस्कर 2023
Stop
Prachi Tandon|Updated: Mar 12, 2023, 09:51 AM IST

Oscars 2023 Live Telecast in India: ऑस्कर 2023 का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है क्योंकि इस साल का अवार्ड फंक्शन भारत के लिए काफी स्पेशल है. एक तरफ तो एसएस राजामौली (SS Rajamouli Movie) की फिल्म आरआरआर (RRR) का 'नाटू नाटू'  गाना ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेटेड है तो दूसरी तरफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑस्कर अवार्ड फंक्शन को अन्य सेलेब्स के साथ प्रेजेंट करने वाली हैं. आप ऑस्कर 2023 का लाइव टेलीकास्ट घर बैठे देख सकते हैं. 

भारत में कब-कहां देख पाएंगे ऑस्कर 2023 का टेलीकास्ट? 

ऑस्कर 2023 (Oscars 2023 Live Telecast) का फंक्शन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होने जा रहा है. इस फंक्शन का टेलीकास्ट भारत में 13 मार्च की सुबह 5.30 से होगा. अवार्ड फंक्शन का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा. ऑस्कर 2023 को एबीसी नेटवर्क अपने अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इसका प्रसारण करने वाला है. जिसमें यूट्यूब, Hulu टीवी, डायरेक्ट टीवी, FUBO शामिल हैं. साथ ही ABC.Com और ABC एप पर भी ऑस्कर 2023 का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. 

ये सेलेब्से करेंगे ऑस्कर 2023 होस्ट

ऑस्कर 2023 (Oscars 2023 Where to Watch) में वर्ल्ड फेमस कॉमेडियन जिमी किमेल होस्ट करेंगे. साथ ही प्रेजेंटर्स की लिस्ट में दीपिका पादुकोण, एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलडाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैक्कार्थी शामिल हैं. बता दें, पिछले तीन सालों से ऑस्कर फंक्शन को रेजिना हाल, ऐमी शूमर और वांडा स्काइज होस्ट कर रहे थे लेकिन इस बार ऑस्कर को सोलो होस्ट किया जाएगा. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}