Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: प्रभास की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 7 दिन में कूटे 700 करोड़; जानें इंडिया में कितना हुआ कलेक्शन

Kalki 2898 AD Box Office Worldwide Collection: 'कल्कि 2898 एडी' ने एक हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. प्रभास-अमिताभ बच्चन स्टारर ने ग्लोबली 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए, यहां जानते हैं फिल्म ने भारत में अबतक कितना बिजनेस किया है.

कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Stop
Prachi Tandon|Updated: Jul 04, 2024, 11:21 AM IST

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 6​: प्रभास-अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन की साई-फाई फिल्म 'कल्कि 2898' ने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजाया है. ताबड़तोड़ कमाई करने के साथ-साथ 'कल्कि 2898 एडी' ने चौतरफा तारीफें बटोरी हैं. फिल्म में प्रभास ने भैरवा, अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा और कमल हासन ने विलेन का किरदार निभाकर ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया है. इसी का नतीजा है कि 7 दिन में 'कल्कि 2898 एडी' ने 700 करोड़ का आंकड़ा ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है. 

कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 एडी' ने 7वें दिन करीब 23.2 करोड़ की कमाई की है. जिसमें से फिल्म ने तेलुगु में 9.5 करोड़, तमिल में 1 करोड़,  हिंदी में 11.5 करोड़, कन्नड़ में 0.2 करोड़ और मलयालम में 1 करोड़ का बिजनेस किया है. सैक्लनिक की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़े अर्ली ट्रेंड्स पर बेस्ड हैं, अभी तक फिल्म मेकर्स  की तरफ से सातवें दिन के आंकड़े ऑफिशियल नहीं किए गए हैं. 

वर्ल्डवाइड मचाई धूम

'कल्कि 2898 एडी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी जमकर कमाई की है. 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने बीती देर शाम प्रभास-अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सोशल मीडिया पर रिवील किए हैं. जिसके मुताबिक, फिल्म अबतक वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. 'कल्कि 2898 एडी' जिस स्पीड से बिजनेस कर रही है, उससे लगता है कि जल्द ही फिल्म 'जवान-पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ डालेगी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kalki 2898 - AD (@kalki2898ad)

घर बिका, पहचान छिपाकर ट्रांसजेंडर की तरह रहा; अब 100 करोड़ी देकर काट रहा बवाल

क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी?

नाग अश्विन डायरेक्टेड 'कल्कि 2898 एडी' की कहानी पुराणों पर बेस्ड है, जिसे साइंस और फिक्शन के साथ मिक्स करके पर्दे पर पेश किया गया है. कल्कि की कहानी महाभारत के समय से शुरू होती है. जहां युद्ध के मैदान में श्रीकृष्ण और अश्वत्थामा के बीच बातें होती हैं और फिर कहानी हजारों साल आगे भविष्य में ले जाती है. जहां प्रकृति का विनाश हो चुका है, गंगा का पानी सूख गया है, हवा में जहर और बुराई अपने चरम पर है. इसी बुराई को मिटाने और दुनिया को बचाने  के लिए भगवान कल्कि के अवतार में जन्म लेने वाले हैं. 'कल्कि 2898 एडी' पार्ट 1 की पूरी कहानी भगवान के जन्म से पहले की है.  

Natasa Stankovic के नए Video ने हार्दिक पांड्या संग सेपरेशन की अफवाहों को फिर दी हवा, बोलीं- 'वो आपको नहीं छोड़ेंगे...' 

{}{}