Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर फिल्म की जोर-शोर से चल रही एडवांस बुकिंग, सबसे महंगे टिकट की क्या है कीमत?

Kalki 2898 AD Ticket Price​: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी स्टारर मच अवेडिट साई फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है. इस बीच फिल्म की टिकट की कीमतें भी सामने आ रही हैं, जो हैरान करने वाली हैं.

Kalki 2898 AD की तेजी से बढ़ रहा क्रेज
Stop
Mridula Bhardwaj|Updated: Jun 26, 2024, 11:24 AM IST

Kalki 2898 AD Advance Booking: प्रभास स्टारर साई-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों को दस्तक देने के लिए तैयार है. 'कल्कि 2898 एडी' की टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाते हुए कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.

Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म 'कल्कि 2898 एडी'  (Kalki 2898 AD) ने हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में बेचे गए अनुमानित 1.3 मिलियन टिकटों से 36.76 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया. फिल्म को बड़े पैमाने पर18,026 शो के साथ सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. इस बीच फिल्म के सबसे महंगे टिकट की कीमत भी सामने आ रही है. 

Bigg Boss OTT 3: पायल और अरमान मलिक से कहीं ज्यादा हैं कृतिका के फॉलोअर्स, 7 दिन के प्यार में रचा ली बेस्टफ्रेंड के पति से शादी

100 से 1,100 के बीच है ज्यादातर शहरों में कीमत
एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ कई फैन्स ने पहले ही हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, नई दिल्ली और चेन्नई में पहले दिन, पहले शो के टिकट बुक कर लिए हैं. 'कल्कि 2898 AD' के टिकट 2300 रुपये की बड़ी कीमत तक पर बेचे जा रहे हैं. अधिकांश शहरों में फिल्म के टिकटों की कीमत 100 रुपये से 1,100 रुपये के बीच है. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि नाग अश्विन की फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2300 रुपये का है और यह हैदराबाद में भी नहीं है, जहां इस फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा है.

सबसे महंगा टिकट मुंबई में?
 न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' का सबसे महंगा टिकट मुंबई में बिक रहा है. बीकेसी में जियो वर्ल्ड प्लाजा के मैसन आईनॉक्स में 'कल्कि 2898 AD' का टिकट 2,300 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा अटरिया मॉल, वर्ली और पीवीआर आईसीओएन: फीनिक्स पैलेडियम, लोअर परेल में आईनॉक्स: इन्सिग्निया में टिकटों की कीमत 1,760 रुपये और 1,560 रुपये है. टिकटों की ये कीमतें बिना टैक्स के हैं.

जाह्नवी-शनाया के साथ-साथ आदित्य रॉय ने भी Arjun Kapoor की लेट नाइट बर्थडे पार्टी में लगाई रौनक, गायब रहीं मलाइका अरोड़ा

दिल्ली-गुरुग्राम में क्या है कीमत
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल के पीवीआर डायरेक्टर्स कट में टिकट 1,850 रुपये में बिक रहा है. वहीं, दिल्ली के सलेक्ट सिटी वॉर के पीवीआर में टिकट 1,700 रुपये का है. हैदराबाद में सबसे महंगा टिकट 600 रुपये में बिक रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

आंध्र प्रदेश सरकार ने बढ़ा दी टिकट की कीमत
हालांकि, आंध्र प्रदेश में टिकट की कीमतों पर एक सीमा तय है, लेकिन आंध्र प्रदेश सरकार ने अब फिल्म के टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी की इजाजत दे दी है. सरकार ने सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए टिकट की कीमत में 75 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 125 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जो फिल्म की रिलीज की तारीख से शुरू होने वाले दो सप्ताह और सभी पांच वीकडे के लिए लागू है. यह निर्णय 'सुपर हाई बजट' फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माता अश्विनी दत्त के अनुरोध के बाद लिया गया है.

{}{}