trendingNow12325044
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के तलवे चाट रहे थे, मेरा परिवार आजादी के लिए लड़ रहा था...' किस पर भड़क गए जावेद अख्तर

Javed Akhtar: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उनके पिता को सोशल मीडिया पर'गद्दार' कहने वाले ट्रोल की जमकर क्लास लगाई है. दरअसल, जावेद अख्तर यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन पर ट्वीट कर रहे थे, जहां इस ट्रोल ने आकर उनके पिता को 'गद्दार'कहा.  

जावेद अख्तर के पिता को किसने कहा 'गद्दार'?
Stop
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 07, 2024, 07:31 AM IST

Javed Akhtar: जावेद अख्तर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते रहते हैं. गीतकार-स्क्रीनराइडटर ने हाल ही में आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बारे में ट्वीट किया. हालांकि, ट्रोल्स के हमला किए जाने पर जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और अपने जवाब से इन ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी. जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया यूजर्स की इतिहास और राजनीति के बारे में जागरूकता की कमी के लिए जमकर क्लास लगाई.

पद्मभूषण अवॉर्डी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट किया, ''मैं एक प्राउड भारतीय नागरिक हूं और अपनी आखिरी सांस तक मैं ऐसा ही रहूंगा, लेकिन जो बाइडेन को लेकर मेरे मन में एक कॉमन फैक्ट है. हम दोनों के पास संयुक्त राज्य अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने की बिल्कुल समान संभावना है.''

क्या संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' करेंगी तापसी पन्नू? एक्ट्रेस बोलीं- 'हां, लेकिन...'

ट्रोल ने जावेद अख्तर के पिता को कहा 'गद्दार'
जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ''आपके पिता ने केवल मुसलमानों के लिए एक राष्ट्र बनाने के लिए पाकिस्तान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, फिर प्रोग्रेसिव राइटर की आड़ में उन्होंने भारत में रहना पसंद किया आप गद्दार के बेटे हैं, जिसने हमारे देश को धर्म के आधार पर बांट दिया. अब आप कुछ भी कहें, लेकिन ये सच है.''

क्या नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या संग तलाक किया कंफर्म? अब बोलीं- 'ईश्वर आपकी जिंदगी से परेशानी नहीं...'

जावेद अख्तर ने ट्रोल को दिया करारा जवाब
जावेद अक्तर ट्रोल के इस ट्वीट से बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने इस ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, ''यह तय करना मुश्किल है कि आप पूरी तरह से अज्ञानी हैं या पूरी तरह बेवकूफ हैं. 1857 से मेरा परिवार स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहा है. जेल और काला पानी गया है, जब संभवतः आपके बाप-दादा अंग्रेज सरकार (ब्रिटिश सरकार) के जूते चाट रहे थे.''

मिशेल ओबामा पर रेसिस्ट रिमार्क करने वाले पर भी भड़के जावेद अख्तर
जब किसी ने उनसे मिशेल ओबामा की संभावनाओं के बारे में पूछा तो जावेद अख्तर ने कहा, ''मैंने पहले भी कई बार अपनी राय व्यक्त की है और अब भी इस पर कायम हूं कि एकमात्र व्यक्ति जो अमेरिका को ट्रम्प से बचा सकता है, वह मिशेल ओबामा हैं.'' हालांकि, इस पर एक यूजर ने रेसिस्ट रिमार्क करते हुए कहा, 'आप 'उसे' मिशेल से काफी प्यार करते हैं?' जावेद ने अपमानजनक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ''यह आपके परिवार के लिए बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है कि उन्होंने आपको अब तक किसी पागलखाने में नहीं भेजा है. यार, तुम बीमार हो और तुम्हें मदद की सख्त जरूरत है.''

Read More
{}{}