trendingNow12355969
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'जंजीर' से पहले अमिताभ बच्चन को सता रहा था डर, जावेद अख्तर ने एंग्री यंग मैन को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन के करियर में जंजीर जैसी फिल्म की काफी बड़ी भूमिका रही है. जिसकी बदौलत वह एंग्री यंग मैन के रूप में छा गए. इस रोल और फिल्म को लिखने वाले थे जावेद अख्तर और सलीम खान. अब जावेद ने इस बारे में बात की है.

अमिताभ बच्चन को सता रहा था डर, जावेद अख्तर का खुलासा
Stop
Varsha|Updated: Jul 27, 2024, 07:53 PM IST

वेटेरन स्क्रीनराइटर सलीम-जावेद की जोड़ी का अमिताभ बच्चन के करियर में काफी योगदान रहा है. उन्होंने की बिग बी की एंग्री यंग मैन वाली छवि बनाई थी. 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन ने इसी इमेज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई और आगे चलकर इंडस्ट्री के महानायक कहलाए. अब जावेद अख्तर ने उन्हें लेकर खुलासा किया कि शुरुआत में अमिताभ बच्चन एंग्री मैन वाले रोल को करने से सकपका रहे थे.

IFP सेशन के दौरान जावेद अख्तर ने इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन रोल को लेकर सोच में थे. उन्होंने बताया, 'मैं अमिताभ बच्चन के पास गया जंजीर की स्क्रिप्ट लेकर. फिर प्रोड्यूसर से मिलवाया. तब मैंने उनसे साफ कहा था कि तुम कुछ भी डिस्कस मत करना बस इस फिल्म को करने के लिए हां कह देना.'

सकपका गए थे अमिताभ बच्चन
'तब अमिताभ ने मुझसे नेरेशन के लिए कहा.  मैंने उन्हें फिल्म के बारे में बताया.मुझे आज भी याद है कि उनके चेहरे पर आश्चार्य के भाव थे. वह मुझे देख रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि क्या मैं ये रोल कर पाऊंगा?  क्योंकि उससे पहले तक वह राइटर, डॉक्टर और कवि जैसी भूमिका निभा रहे थे. मैंने अमिताभ से कहा कि तुम्हारे अलावा इसे कोई नहीं कर पाएगा.'

पिता छापते थे शादी के कार्ड, मां टीचर... ऐसे दिव्या पर दिल हार बैठे T-Series के मालिक, 10,000 करोड़ का है भूषण कुमार का बिजनेस

जंजीर में अमिताभ बच्चन और एंग्री यंग मैन
सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड में धमाकेदार फिल्में लिखीं. अमिताभ बच्चन ने भी उनकी कई फिल्मों में काम किया. प्रकाश मेहरा की ज़ंजीर (1973) में एंग्री यंग मैन की कल्पना सलीम-जावेद की ही देन था. जिसने बिग बी को घर घर में मशहूर कर दिया था.

Read More
{}{}