trendingNow11307081
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Shri Krishna Film: रामानंद सागर बना रहे थे योगेश्वर श्रीकृष्ण, शशि कपूर के हाथों में थी बांसुरी, द्रौपदी का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे

Shashi Kapoor As Shri Krishna: जानकार मानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण और महाभारत जैसे महान ग्रंथ पर फिल्म बनाना बेहद कठिन है. एक बार दिग्गज फिल्मकार रामानंद सागर ने भगवान श्रीकृष्ण पर फिल्म बनाने की कोशिश की थी. मगर क्या हुआ, जानिए.

Shri Krishna Film: रामानंद सागर बना रहे थे योगेश्वर श्रीकृष्ण, शशि कपूर के हाथों में थी बांसुरी, द्रौपदी का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे
Stop
Ravi Buley|Updated: Aug 18, 2022, 03:42 PM IST

Ramanand Sagar Film: सिनेमा के पर्दे पर यूं तो बहुत किरदार उतरे हैं, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण को लेकर कोई बड़ी-यादगार फिल्म नहीं बनी. हालांकि मूक सिनेमा के दौर में श्रीकृष्ण पर कई फिल्मों का निर्माण हुआ और बाद में पौराणिक सिनेमा के दौर में भी. टीवी पर भी श्रीकृष्ण की लीलाएं और कथाएं बहुत आई हैं. बी.आर. चोपड़ा के सीरियल महाभारत ने तो एक्टर नितिश भारद्वाज की कृष्ण-छवि को अमर कर दिया है. लेकिन एक समय जरूर ऐसा था जब टीवी पर धारावाहिक रामायण बनाने वाले निर्माता-निर्देशक-लेखक रामानंद सागर ने भगवान श्रीकृष्ण पर फिल्म की योजना को साकार करने के लिए दिग्गजों को अपने साथ जोड़ा था. 1978-79 बनी इस फिल्म की योजना में भगवान श्रीकृष्ण का रोल शशि कपूर को दिया गया था. कहा जाता है कि भाजपा के नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी इस फिल्म से बतौर स्क्रिप्ट और संवाद लेखक जुड़े थे. कम लोग जानते हैं कि आडवाणी ने लंबे समय तक फिल्मों की समीक्षाएं भी लिखी.

मंच पर आडवाणी
रामानंद सागर का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था, जिसका नाम उन्होंने दिया था, योगेश्वर श्रीकृष्ण. फिल्म का भव्य मुहूर्त मुंबई के नटराज स्टूडियो में किया गया था और इसमें शशि कपूर के साथ उनके बड़े भाई राज कपूर, लाल कृष्ण आडवाणी और राजश्री प्रोडक्शंस के दिग्गज ताराचंद बड़जात्या समेत राजनीति और सिनेमा की दुनिया के कई दिग्गज तब शामिल हुए थे. इस फिल्म मुहूर्त में पहुंचने वाले बड़े नेताओं में तब के गृहमंत्री मोरारजी देसाई भी शामिल थे. मुहूर्त के दौरान शशि कपूर बाकायदा श्रीकृष्ण के अवतार में मंच पर उतरे थे. इस फिल्म के लिए रामानंद सागर ने उस समय के दिग्गज ऐक्टरों को साइन किया था. फिल्म में अगर शशि कपूर भगवान श्रीकृष्ण बने थे तो द्रौपदी का रोल हेमा मालिनी को दिया गया था. धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीवन और अमजद खान को रामानंद सागर ने भीम, कर्ण, शकुनी और दुर्योधन की भूमिकाएं दी थीं.

बनाया दूरदर्शन पर सीरियल
फिल्म जोर-शोर से हुए मुहूर्त के बावजूद बन नहीं पाई और बंद हो गई. इसके कारणों का किसी को पता नहीं लगा. शशि कपूर को हमेशा इस बात का दुख रहा कि वह पर्दे पर श्रीकृष्ण बन कर नहीं आ सके. रामानंद सागर लेखक भी थे और कृष्ण के व्यक्तित्व से वह सदा प्रभावित रहे. इसलिए जब टेलीविजन भारत में आया और इस पर मनोरंजन ने अपनी पैठ बना ली तो उन्होंने श्रीकृष्ण की जीवनगाथा को लेकर सीरियल बनाया, श्रीकृष्ण. इससे पहले वह रामायण बना कर टीवी की ताकत का अंदाजा लगा चुके थे. श्रीकृष्ण भी कामयाब सीरियल रहा.

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

 

Read More
{}{}