trendingNow12110094
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्यों जाह्नवी कपूर ने सरेआम छोटी बहन से मांगी माफी? खुशी कपूर ने भी किया रिएक्ट

Janhvi Kapoor apologises to sister Khushi: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी बहन खुशी कपूर से इंस्टाग्राम पर सबके सामने माफी मांगी है. खुशी कपूर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए जान्हवी ने लिखा है कि मुझे माफ कर दो, मैंने तुमसे लड़ाई की.  

जाह्नवी कपूर ने सरेआम छोटी बहन से मांगी माफी!
Stop
Mridula Bhardwaj|Updated: Feb 14, 2024, 01:01 PM IST

Janhvi Kapoor apologises to sister Khushi: एक्ट्रेस बहनें जान्हवी और खुशी कपूर एक बहस के बाद इंस्टाग्राम पर सुलह करती नजर आईं. हाल ही में खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मेकअप रूम में शीशे के सामने खड़ी होकर अपनी फोटो क्लिक कर रही हैं. खुशी कपूर की इस पोस्ट पर जान्हवी कपूर ने अपनी बहन से लड़ाई के लिए माफी मांगते हुए कमेंट किया है.

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने ग्रे कलर की हाई नेक स्वैटशर्ट पहने हुए कुछ मिरर सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर उनकी बहन जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कमेंट किया है. उन्होंने ना केवल खुशी को सुंदर बताया है, बल्कि उनसे माफी भी मांगी है. 

जान्हवी ने छोटी बहन से मांगी माफी 
जान्हवी कपूर ने खुशी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ''मुझे तुम्हारी याद आती है, मुझे खेद है कि मैंने तुमसे लड़ाई की, मैं तुमसे प्यार करता हूं.'' इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी भी बनाए. इसके बाद जान्हवी ने एक और कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ''तुम मेरी सबसे अच्छी लड्डू हो.'' जान्हवी के इन कमेंट्स के बाद खुशी ने जवाब देते हुए लिखा, ''मिस यू, लव यू, आई एम सॉरी... हेहेहेहेहे.''

जान्हवी-खुशी के बीच प्यारी बॉन्डिंग
बता दें कि जान्हवी और खुशी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. जान्हवी कपूर ने 'कॉफी विद करण' शो में खुलासा किया था कि जब उन्हें अपनी मां श्रीदेवी के निधन के बारे में पता चला तो खुशी ने ही उन्हें संभाला था. जान्हवी ने कहा था, ''जो बात मुझे याद है वो ये कि जब मुझे कॉल आया तो मैं अपने कमरे में थी. मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाज आ रही थी. मुझे लगता है कि मैं चिल्लाते और रोते हुए उसके कमरे में घुस गई. लेकिन करण, मुझे जो याद है कि वह यह है कि जैसे ही उसने मेरी तरफ देखा, उसने रोना बंद कर दिया. वो बिल्कुल मेरे पास बैठ गई और मुझे सांत्वना देने लगी. उसके बाद मैंने उसे कभी इस बारे में रोते नहीं देखा.''

Read More
{}{}