trendingNow11265825
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 10 CONTESTANTS LIST: निया शर्मा, हिना खान के अलावा इस बार शो का हिस्सा रहेंगे ये क्रिकेटर

Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांसिंग रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा'  10वां (Jhalak Dikhhla Jaa) सीजन जल्द ही टीवी पर शुरू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), सुरेश रैना और निया शर्मा (Nia Sharma) कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगे.   

nora fatehi
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 20, 2022, 12:16 PM IST

Jhalak Dikhhla Jaa 10 CONTESTANTS LIST: जल्द ही लोगों का पसंदीदा डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) अपने अगले सीजन के साथ शुरू हो रहा है. कलर्स टीवी पर जल्द ही 'झलक दिखला जा' का 10वां सीजन आ रहा है और इस वक्त मेकर्स शो के लिए कंटेस्टेंट्स को फाइनल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नए सीजन में, न सिर्फ टेलीविजन बहू और एक्टर्स अपने डांस का जलवा दिखाएंगे बल्कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे फेमस क्रिकेटर्स भी शो में दिखाई दे सकते हैं. 

 

निया शर्मा और हिना खान करेंगी डांस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, हिना खान (Hina Khan), निया शर्मा और धीरज धूपर जैसी कई पॉपुलर टीवी स्टार्स रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और सुरेश रैना को भी सेलिब्रिटी डांस शो में थिरकते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन, अगर रिपोर्ट्स सही निकलीं, तो इन क्रिकेटरों को डांस करते हुए देखना लोगों के लिए काफी एंटरटेनिंग रहेगा. आपको बता दें कि इससे पहले, अजय जडेजा, भाईचुंग भूटिया, मोहिंदर अमरनाथ, सनथ जयसूर्या, अखिल कुमार, श्रीसंत, इरफान पठान और ड्वेन ब्रावो जैसे स्पोर्ट्स स्टार शो के पिछले सीजनों का हिस्सा रह चुके हैं.

माधुरी के साथ ये करेंगे शो जज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर (Karan Johar) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 'झलक दिखला जा 10' को एक बार फिर जज करेंगे. नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी उनका साथ देंगी. शो का प्रीमियर इसी साल सितंबर में होगा. आपको बता दें कि 'झलक दिखला जा' का आखिरी सीजन साल 2017 में प्रसारित किया गया था. शो के 9वें सीजन को करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडीज और गणेश हेगड़े ने जज किया था. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}