Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया को डेडिकेट की इमोशनल कविता, हेटर्स पर कसा तंज, बोले- 'पिछले दो महीने से...'

Ayushmann Khurrana slams Haters after T20 WC Win: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक इमोशनल कविता समर्पित की. आयुष्मान खुराना ने अपनी इस कविता में टीम इंडिया को ट्रोल करने वाले हेटर्स पर जमकर निशाना साधा है.

आयुष्मान खुराना ने टीम इंडिया के हेटर्स को दिखाया आईना
Stop
Mridula Bhardwaj|Updated: Jul 02, 2024, 09:00 AM IST

Ayushmann Khurrana slams Haters after T20 WC Win: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने उन लोगों पर तंज कसा है, जिन्होंने हाल ही में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह की आलोचना की थी. आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आलोचना करने वाले और टीम इंडिया के लिए ऑनलाइन नफरत फैलाने वाले लोगों को खूब खरी-खरी सुनाई है.

टीम इंडिया (Team India) को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा, ''सेमी फाइनल्स नें कोहली के मुंह से निकला था बेन स्टोक्स, तब तो आलोचकों ने लगा दिए थे सारे चॉक्स. और ये फाइनल में दिखा दिया लीजेंड ने अपना विराट रूप, समझो प्यारे यही है जीवन छांव और धूप. पंड्या को भी पिछले दो महीने से बहुत कहा सुनाया, आखिरी ओवर में फिर उसी ने तो जलवा दिखाया. और मूंछे हो तो हार्दिक जैसी हो, वर्ना ना हो और बॉलिंग फिगर्स हो तो बुमराह जैसी हो वर्ना ना हो.''

विदेश में छुट्टियां मनाकर लौटे लवबर्ड्स करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, ब्रेकअप बताने वालों की कर दी बोलती बंद

'अर्शदीप से अगर कैच छूटे तो उसे देशद्रोही ना कहें'
आयुष्मान खुराना ने कहा, ''इस टीम का हर खिलाड़ी देश के लिए खेला है. अर्शदीप से अगर कैच छूटे तो उसे देशद्रोही ना कहें, शमी कभी ऊपर वाले को पिच पर याद करे तो उसे लगा लें गले, इस टीम में हिंदू, मुस्लिम, सिख सब हैं और ये सब भारतीय दिखें.... 19 नवंबर का जख्म अब तुमने भर दिया.''

Kalki 2898 AD box office collection day 5: प्रभास-दीपिका की फिल्म का जलवा जारी, अबतक छाप डाले कितने करोड़?

तेजी से वायरल हो रही आयुष्मान खुराना की कविता
आयुष्मान खुराना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फैन्स अभिनेता की इस खूबसूरत कविता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्टर आर माधवन ने आयुष्मान खुराना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ''बहुत बढ़िया रखा भाई... अद्भुत.'' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''इसे लूप पर सुनना बंद नहीं कर सकता - सबसे सुंदर तरीके से हमारी सभी भावनाओं का सटीक सारांश.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि 29 जून 2024 को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 दिन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता. इसी के साथ भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, भारत ने 2011 में दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में  वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इससे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठाया था.

{}{}