trendingNow12335488
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अक्षय कुमार का असली नाम है राजीव भाटिया, फिल्मों के लिए बदला तो पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन, सालों बाद किया खुलासा

Akshay Kumar Real Name: अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया से  बदलकर अक्षय कुमार करने पर खुलकर बात की है. 

अक्षय कुमार
Stop
Prachi Tandon|Updated: Jul 14, 2024, 01:10 PM IST

Akshay Kumar Name Change Reason: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सरफिरा' को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं. अक्षय कुमार ने बीते दिनों सरफिरा के प्रमोशन्स के लिए बैक-टू-बैक इंटरव्यू दिए हैं. जहां एक इंटरव्यू में अक्षय (Akshay Kumar) ने अपना नाम बदलने की वजह पर भी बात की है. जी हां...अक्षय कुमार का असल नाम राजीव भाटिया है और उन्होंने सालों पहले इसे फिल्मों की वजह से बदला था. अक्षय ने हालिया इंटरव्यू में नाम बदलने पर उनके पिता का क्या रिएक्शन था इसपर भी सालों बाद खुलासा किया है. 

अक्षय कुमार का असल नाम है राजीव भाटिया!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar First Movie) ने हाल ही में Galatta Plus को इंटरव्यू दिया है, जहां उनसे महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली फिल्म 'आज' के सेट के पहले दिन का एक्सपीरियंस पूछा गया. अक्षय कुमार ने जवाब में कहा- 'क्या आप जानते हैं कि फिल्म में कुमार गौरव का नाम क्या था? अक्षय! इसी तरह मेरा नाम पड़ा. बहुत से लोग यह नहीं जानते कि मेरा असली नाम राजीव है और शूटिंग के दौरान मैंने यूं ही पूछा कि फिल्म में हीरो का नाम क्या है, तो उन्होंने कहा अक्षय, मैंने उनसे कहा- मैं अपना नाम अक्षय ही रखना चाहता हूं.'  

'क्या उखाड़ लिया मैंने...' आखिर किस बात पर छलका अक्षय कुमार का दर्द? कह गए ऐसी बात 

नाम बदलने पर अक्षय के पिता का क्या रिएक्शन था?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar News) ने आगे कहा- 'वैसे राजीव भी अच्छा नाम है. उस समय राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, लेकिन मैंने बस यूं ही बदल लिया था. ऐसा नहीं है कि किसी पंडित या फिर किसी और के कहने पर मैंने अपना नाम बदला. जब मेरे पिता ने मुझसे इस बारे में पूछा तो मैंने कहा, मेरी पहली फिल्म में हीरो का नाम अक्षय था, इसलिए मैं भी अपना नाम यही रखूंगा.' 

कौन हैं 'मिर्जापुर 3' की माधुरी भाभी? एक दिन में 6-6 ऑडिशन दिए; गलियों में दुल्हन बनकर घूमीं

Read More
{}{}