Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Aishwarya Rai ने इस वजह से छोड़ दी थी Yash Chopra की बड़ी फिल्म, जिसने शाहरुख खान को बनाया था स्टार!

Aishwarya Rai Movies: यश चोपड़ा अपनी फिल्म 'डर' से ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे. लेकिन ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट की वजह से यश चोपड़ा की फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. आइए, यहां जानते हैं पूरा फिल्मी किस्सा क्या है...

ऐश्वर्या राय
Stop
Prachi Tandon|Updated: Feb 21, 2024, 02:38 PM IST

Yash Chopra Movie Dar: बॉलीवुड फिल्म 'डर' तो आपको याद ही होगी, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने नेगेटिव रोल करके फैंस के दिलों-दिमाग पर हीरो से ज्यादा छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में सनी देओल (SunnY Deol), शाहरुख खान और जूही चावला (SunnY Deol) ने लीड रोल निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं सनी, शाहरुख की इस फिल्म के लिए जूही चावला से पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को कास्ट करने के बारे में सोचा गया था. जी हां...यश चोपड़ा, 'डर' में ऐश्वर्या राय को बतौर लीडिंग लेडी कास्ट करना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

'डर' में ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहते थे यश चोपड़ा!

बॉलीवुड हंगामा को फेमस फैशन डिजाइनर नीता लूला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यश चोपड़ा 'डर' फिल्म के लिए ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Movies) को कास्ट करना चाहते थे. नीता लूला ने याद करते हुए बताया था कि उन्होंने (यश चोपड़ा) ऐश्वर्या के साथ लुक टेस्ट भी किया था और माना था कि वह खूबसूरत हैं लेकिन यश चोपड़ा यह बात अच्छे से जानते थे कि यह काम नहीं करने वाला. नीता ने इंटरव्यू में बताया था- 'यश जी और मैंने यह डिस्कस किया था कि वह सुंदर है. लेकिन उन्होंने कहा था कि शायद यह काम ना करेगा क्योंकि वह मिस वर्ल्ड पेजेंट के लिए जा रही है और वह चली भी गईं'

ऐश्वर्या राय ने 1997 में किया एक्टिंग डेब्यू!

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Miss World) ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया था. मिस वर्ल्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस ने मणि रत्नम की फिल्म से 1997 में एक्टिंग डेब्यू किया. ऐश्वर्या ने फिर 'और प्यार हो गया', 'जींस', 'आ अब लौट चलें', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल', 'मेला', 'जोश', 'मोहब्बतें',  'अलबेला', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'हम किसी के कम नहीं', 'देवदास' जैसी अनेकों फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. 

{}{}