trendingNow12229469
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'पूरा भार मुझपे था, मुझसे गलती हुई', Aamir Khan ने आखिर किस चीज की गलती अपने सिर ली?

Aamir Khan Movies: आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने की सारी जिम्मेदारी अपने सिर ली है. आमिर खान का कहना है कि पूरा भार उनपर था और उनसे गलती हुई है...!

आमिर खान
Stop
Prachi Tandon|Updated: May 01, 2024, 06:35 AM IST

The Great Indian Kapil Show Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी कमाल की अदाकारी और एकदम हटकर कॉन्सेप्ट वाली फिल्मों के लिए अक्सर ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहे हैं. लेकिन इस बार आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फ्लॉप फिल्म की जिम्मेदारी अपने सिर पर लेने की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं. आमिर खान हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की फ्लॉप पर बात की थी. 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप की सारी जिम्मेदारी अपने सिर लेते हुए आमिर (Aamir Khan Movies) ने कहा कि पूरा भार उन्हीं पर था...

आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप पर की बात

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर आमिर खान (Aamir Khan News) ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप पर बात करते हुए कहा- 'बड़ा दुख हुआ क्योंकि हम हमारा इतना इमोशन डालते हैं फिल्म के अंदर और हम से हर इंसान ने उस फिल्म के अंदर पूरी कोशिश की, हमने जान लगा दी लेकिन शायद हमने फिल्म अच्छी नहीं बनाई. साथ ही आमिर खान ने कहा- कोई कमी रह गई तभी शायद ऑडियंस को पसंद नहीं आई.'  

आमिर खान के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि बेटा बने एक्टर, खुद 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने बताया कारण

आमिर खान ने फ्लॉप की जिम्मेदारी ली!

आमिर खान (Aamir Khan New Film) ने लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप पर बात करते हुए कहा- 'मुझे लगता है लाल सिंह में मैंने अपना परफॉर्मेंस थोड़ा ज्यादा हाई पिच कर दिया, तो वह पूरा होल्ड नहीं हुआ वो पूरी फिल्म फैल गई...मुझे लगता है. मतलब पूरा भार मेरे पर था एक्चुअली, मुझसे गलती हुई एक परफॉर्मर के तौर पर. तो अब मैं कोशिश करुंगा अगली फिल्म में इसे सुधारुं...' आमिर खान ने अपनी गलती और लाल सिंह चड्ढा पर एक महिला के सवाल पर जवाब देते हुए बात की थी. 

इस खूबसूरत लोकेशन पर बन रहा है 'कांतारा 2' का आलीशान सेट, 600 कारपेंटर कर रहे काम 

'मैं थकी होती...', मौनी रॉय का छलका दर्द, सिर्फ 3 घंटे की नींद के साथ करती थीं काम
 

 

Read More
{}{}