trendingNow12202231
Hindi News >>भोजपुरी
Advertisement

Bhojpuri Folk Song: शादी के सीजन में इंटरनेट पर मचा रहा तहलका, क्या आपने सुना दहेज के खिलाफ भोजपुरी गाना

Hathi Lebe Ghoda Lebe Song: 'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' भोजपुरी लोकगीत इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. दहेज के खिलाफ इस लोकगीत को प्रिया मलिक ने गाया है. 'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' को यूट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

हाथी लेबे घोड़ा लेबे
Stop
Prachi Tandon|Updated: Apr 13, 2024, 12:15 PM IST

Hathi Lebe Ghoda Lebe Bhojpuri Gana: भोजपुरी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ही इन दिनों खूब फल-फूल रही हैं. जैसे ही कोई नया गाना इंटरनेट पर आता है, वैसे ही वायरल हो जाता है. और फिर जब शादी का सीजन रहे तो भोजपुरी गानों का अलग ही ट्रेंड देखने को मिलता है. लेकिन आज हम ऐसे भोजपुरी लोकगीत की बात करने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपका दिल गद-गद हो जाएगा. जी हां...प्रिया मलिक की आवाज में 'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' भोजपुरी गीत सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. दहेज के खिलाफ इस गीत में मैसेज दिया गया है.

हाथी लेबे घोड़ा लेबे ने मचाई धूम!

वायरल हो रहे 'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' गाने को प्रिया मलिक ने गाया है. तो वहीं इस गीत के वीडियो में उल्का गुप्ता और दीपक ठाकुर लीड निभाते नजर आ रहे हैं. 'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' सॉन्ग के वीडियो के शुरुआत में एक घर में शादी का माहौल दिखाया जाता है, जहां दहेज का लेने-देन भी हो रहा है. जिसके बाद उल्का गुप्ता दहेज के खिलाफ गाने के जरिए मैसेज देती दिखाई दे रही हैं.  

​Bhojpuri Song: पवन सिंह के 'परिछावन में' गाने ने मचाई इंटरनेट पर धूम, 4 घंटे में आए 2 लाख व्यूज

प्रिया मलिक की आवाज ने जीता दिल

'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' लोकगीत को प्रिया मलिक ने अपनी आवाज में री-क्रिएट किया है. प्रिया मलिक की आवाज में भोजपुरी लोकगीत खूब पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग के लिरिक्स अतुल कुमार राय ने लिखे हैं तो म्यूजिक एलके लक्ष्मीकांत ने दिया है. म्यूजिक प्रोग्रामिंग प्रसाद सोन्यूल ने किया है. वहीं वीडियो डायरेक्शन सूरज भार्गव ने देखा है. 

4 मिलियन से ज्यादा व्यूज

उल्का गुप्ता और दीपक ठाकुर स्टारर भोजपुरी लोकगीत 'हाथी लेबे घोड़ा लेबे' करीब एक महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस लोकगीत को अब तक यूट्यूब पर 4 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में एक-एक सीन को ऐसे फिल्माया गया है, जिसे ऑडियंस खुद को कनेक्ट कर पाए. बता दें, प्रिया मलिक टिपिकल भोजपुरी गानों से हटकर ज्यादातर मैसेज देने वाले सॉन्ग्स गाती हैं.  

बंद कमरे में निरहुआ संग शुभी ने ऐसी मटकाई कमर, 'पाला में लगाके कड़ी' को मिले 12 मिलियन व्यूज

Read More
{}{}