trendingNow11806775
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?

Puzzle IQ Test Knowledge: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.

Quiz: दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
Stop
chetan sharma|Updated: Aug 02, 2023, 02:32 PM IST

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब 1 - अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत है.

सवाल 2 - उगते सूरज की भूमि किस देश को कहा जाता है?
जवाब 2 - उगते सूरज की भूमि जापान को कहा जाता है.

सवाल 3 - साइकिल का आविष्कार किस देश ने किया किया था?
जवाब 3 - साइकिल का आविष्कार जर्मनी ने किया था.

सवाल 4 - भारत के किस शहर को सपनों का शहर कहा जाता है?
जवाब 4 - मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है.

सवाल 5 - कौन सा पक्षी केवल बारिश का पानी पीता है?
जवाब 5 - चातक केवल बारिश का पानी पीता है.

सवाल 6 - दुनिया का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है?
जवाब 6 - मैंशीनील को दुनिया का सबसे डेंजरस ट्री कहा जाता है. फ्लोरिडा और कैरेबियन तट पर पाए जाने वाले इस पेड़ के तने से निकलने वाला रस इतना जहरीला होता है कि इंसानों के स्किन से कॉन्टैक्ट होने पर छाले पड़ जाते हैं. पेड़ के सेब जैसे फल का एक टुकड़ा खाने पर भी इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल 7 - कौन सा फूल 36 साल में एक बार खिलता है?
जवाब 7 - नागपुष्प का फूल 36 साल में एक बार खिलता है.

Read More
{}{}