trendingNow11760352
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Quiz: वो कौन सा जीव है जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?

General Knowledge Quiz: आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं.

Quiz: वो कौन सा जीव है जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
Stop
chetan sharma|Updated: Jun 30, 2023, 01:40 PM IST

General Knowledge Important Questions: जब हम नौकरी की तैयारी करते हैं या फिर हायर स्टडीज के लिए पढ़ाई करते हैं तो इन दोनों में ही एक सब्जेक्ट कॉमन होता है जिससे किसी न किसी तरह सवाल पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं और आपका स्कोर अच्छा करा सकते हैं. 

सवाल: दुनिया में कुल कितने महासागर हैं ?
जवाब: दुनिया में पांच महासागर हैं.

सवाल: किस प्राणी के 5 आंख होती हैं ?
जवाब: मधुमक्खी की पांच आंख होती हैं.

सवाल: शरीर के किस हिस्से में आयोडीन जमा होता है ?
जवाब: थायराइड ग्लैंड में आयोडीन जमा होता है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा समुद्र में होती है लेकिन रहती आपके घर में है?
जवाब: नमक पैदा समुद्र में होता है लेकिन रहता घर में है.

सवाल: आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
जवाब: दरअसल, कछुए के बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं. 

सवाल: कौन से देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.

सवाल: किस पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है?
जवाब: नीम के पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है.

सवाल: किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
जवाब: हाथी के शरीर में सबसे ज्यादा वजन होता है.

सवाल: कौन सी सब्जी खाने से खून साफ होता है?
जवाब: पपीता की सब्जी खाने से खून साफ होता है.

सवाल: किस देश के लोग भारत नहीं घूम सकते हैं?
जवाब: कोरिया के लोग भारत नहीं घूम सकते हैं.

सवाल: सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
जवाब: शुतुरमुर्ग का अंडा सबसे बड़ा होता है.

Read More
{}{}